महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय बाकी है, लेकिन अभी तक एमवीए गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमित नहीं बन पाई है। बताया जा रहा है कि, सीट बंटवारे पर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) आमने-सामने हैं। इस तनातनी को खत्म करने के लिए दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) चीफ शरद पवार से भी मुलाकात की, वहीं कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नीथला ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के बाद शरद पवार से भी मिले, लेकिन इसके बाद भी सहमती नहीं बन पाई।
दलों के बीच बठकों का सिलसिला लगातार जारी है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें होना थीं, लेकिन सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाने के कारण इस बैठक को ही रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस समिति की बैठक अब तभी होगी, जब सीट बंटवारा फाइनल हो जाएगा। इधर, एमवीए गठबंधन के बाकी दल जल्द से जल्द सीट बंटवारा चाहते हैं। इसके लिए इन दलों के बीच बठकों का सिलसिला लगातार जारी है।
कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) दोनों पीछे हटने को तैयार नहीं
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि अगर गठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाती, तो पार्टी किसी भी स्थिति के लिए पहले से तैयार है। लेकिन अपने हक की सीटें पार्टी नहीं छोड़ेगी। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भी मीडिया से बातचीत में कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव है। कुछ ही दिनों में चुनाव की सभी रणनीतियां फाइनल हो जाएंगी।
आदित्य ठाकरे ने भी शरद पवार से की मुलाकात
वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने भी शरद पवार से मुलाकात कर सीट शेयरिंग पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आदित्य ठाकरे ने अपनी पार्टी के डिमांड को जायज बताते हुए जल्द से जल्द सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय करने को कहा है। शिवसेना नेताओं का दावा है कि कांग्रेस उन सीटों पर भी अपना जता रही है, जिस पर उसका प्रभाव न के बराबर है। यही आरोप कांग्रेस ने शिवसेना पर भी लगाया है।
इसे भी पढ़ें:- क्या उद्धव ठाकरे फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री? शिवसेना का बड़ा दावा, एमवीए को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता!
शरद पवार जल्द ही इस विवाद को सुलझा देंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान ने इस विवाद पर कहा कि विवादित सीटों को लेकर बातचीत चल रही है। शरद पवार और उद्धव ठाकरे दोनों से मुलाकात हुई है। मुझे भरोसा है कि शरद पवार जल्द ही इस विवाद को सुलझा देंगे।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#MahaAllianceCrisis #PoliticalTensions #ElectionAlliance2024 #MaharashtraPolitics #UddhavThackeray #CongressSplit #MaharashtraAssemblyPolls