MVA नेताओं का प्रदर्शन, जानिए क्यों मुंह पर काली पट्टी बांधे दिखे Sharad Pawar?

MVA

ठाणे जिले के बदलापुर में दो बच्चियों के यौन शोषण को लेकर पूरे प्रदेश गुस्से से उबल रहा है। इस घटना के विरोध में जहां आम जनता प्रदर्शन कर रही, वहीं विपक्षी पार्टियां भी राज्य सरकार को घेरने में जुटी हैं। महाविकास अघाड़ी दल (MVA) भी आज इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने पीड़ित बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए पुणे रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने कार्यकर्ताओं के साथ मौन प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों नेता अपने मुंह पर काली पट्टी बांधे नजर आए। 

MVA ने महाराष्ट्र बंद का किया था एलान 

बता दें कि, बदलापुर दुष्कर्म मामले के विरोध में महाविकास अघाड़ी दल (MVA) ने आज के लिए महाराष्ट्र बंद का एलान किया था, लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र बंद के फैसले पर रोक लगा दी। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि इस तरह के बंद से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है। इसलिए बंद बुलाने का अधिकार किसी को नहीं है। हाईकोर्ट के इस रोक के बाद महा विकास अघाड़ी ने पूरे राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।

राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त 

विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए शरद पवार ने कहा कि “महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, यहां पर महिलाओं पर हर दिन अत्याचार हो रहा है। सरकार इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही है।” वहीं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने गठबंधन द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि “महाविकास अघाड़ी दल (MVA) के नेता और कार्यकर्ता आज राज्य के विभिन्न स्थानों पर मुंह पर काली पट्टी बांधकर और काले झंडे लहरा राज्य की गठबंधन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे।”

वडेट्टीवार ने कहा, “राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह धराशाई हो चुकी है। हम अपने प्रदर्शन के माध्यम से महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। राज्य में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उससे पता चलता है कि अपराध पर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।”

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#MVA #SharadPawar #Maharshtra #HighCourt #SupriyaSule

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *