महाराष्ट्र चुनाव से पहले विपक्ष के निशाने पर आए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अब शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को करारा जवाब देते हुए खुली चुनौती दी है। ठाणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे का नाम लेकर कहा कि, आप मेरे बेटे को जानबूझकर निशाना ना बनाएं, अगर मुकाबला करने की हिम्मत है, तो आएं और मुझसे मुकाबला करें। दरअसल, शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे अपने बेटे श्रीकांत शिंदे पर ठाकरे की टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे को यह चुनौती दी।
अगर आपको मुकाबला करना है तो मुझसे करो
सीएम शिंदे ने कहा, ‘‘राजनीति करनी है तो करो, लेकिन ओछी राजनीति के चक्कर में किसी के बच्चे की आलोचना क्यों कर रहे? अगर आपको मुकाबला करना है तो आकर उसके पिता से करो, मैं तो खुली चुनौती दे रहा हूं। इस दौरान सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे काम को जनता से मिल रही सराहना से वह अंदर से टूट चुके हैं और इसीलिए अब परिवार पर ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं। सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि वह ऐसे लोगों के आरोपों को जवाब अपने काम से देंगे।”
क्या कहा था उद्धव ठाकरे ने
बता दें कि, उद्धव ठाकरे ने बीते शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे पर कई आरोप लगाए थे। साथ ही शिंदे गुट के नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि उनका साथ छोड़कर जाने वाले नेताओं की अब दोबारा उनकी पार्टी में वापसी संभव नहीं है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि “जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, जिसमें जनता अपने मताधिकार से भाजपा और शिवसेना को उनकी सही जगह दिखाएगी। डेढ़ महीने बाद ये विश्वासघाती फिर से हमारे पास नौकरी मांगने आएंगे, क्योंकि चुनाव में हार के बाद वे सभी जॉबलेस हो जाएंगे। लेकिन किसी भी विश्वासघाती को पार्टी में जगह नहीं दी जाएगी।”
इसे भी पढ़ें:- Uddhav Thackeray: इस वजह से उद्धव ठाकरे की पार्टी ने दिया ओवैसी को दे करारा झटका
हमारे डेढ़ साल का हिसाब लगा ले, दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा
सीएम शिंदे इन्हीं आरोपों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान शिंदे ने उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “कोई भी सच्चे मन से महाविकास अघाड़ी के ढाई साल और हमारे डेढ़ साल का हिसाब लगा ले, दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा। महायुति सरकार जब से सत्ता में आई है, तभी से जनता के हित का काम शुरू हुआ। इसलिए अब हमारी सरकार जनता के बीच सबकी प्रिय सरकार बन गई है।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#ShindeVsThackeray #PoliticalShowdown #ShivSena #MaharashtraNews #MumbaiPolitics #ThackerayChallenge #CMShinde