Gandhi family politics: मनमोहन सिंह गांधी परिवार से नहीं आते थे, इसलिए कांग्रेस उनका अपमान करती रही- देवेंद्र फडणवीस
26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। मनमोहन सिंह ने बी सिर्फ बतौर प्रधानमंत्री 10 साल तक देश की कमान बखूबी संभाली बल्कि वो ऐसे अर्थशास्त्री थे, जिन्होंने भारत को गंभीर आर्थिक संकट से उबारने में भी बड़ा योगदान दिया था। वो एक बेहतरीन राजनेता रहे, लेकिन उनके निधन के बाद भी उनके नाम पर राजनीति है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पहले उनकी समाधि स्थल को लेकर बीजेपी और कांग्रेस (Gandhi family politics) दोनों आमने-सामने थी। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है।
देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर लगाया वंशवाद (Gandhi family politics) का आरोप
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए यह दावा किया है कि “पार्टी ने डॉ. मनमोहन सिंह का अपमान किया। वह भी इसलिए क्योंकि वह गांधी परिवार से नहीं आते थे।” दरअसल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “भारत के महान अर्थशास्त्री और राजनेता, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है। हम सभी दुख में हैं, लेकिन इस बीच मुझे इस बात का भी दुख है कि उनकी मृत्यु के दौरान भी कांग्रेस गंदी राजनीति (Gandhi family politics) कर रही है।”
मनमोहन सिंह के अयोग्यता अध्यादेश को भी राहुल गांधी (Gandhi family politics) ने दिया था फाड़
राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “यहां तक कि मनमोहन सिंह के अयोग्यता अध्यादेश को भी राहुल गांधी ने फाड़ दिया था। ऐसे कई मौके आए जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Gandhi family politics) ने डॉ. मनमोहन सिंह जी का अपमान किया। न सिर्फ डॉ मनमोहन सिंह का बल्कि दिवंगत पीवी नरसिम्हा राव, दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी अपनी ही पार्टी और राजवंश के नेताओं द्वारा इस तरह के अपमान से गुजरना पड़ा।” यही नहीं,मुख्यमंत्री ने आगे यह भी लिखा कि “यहां तक कि पीवी नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर को भी एआईसीसी मुख्यालय में नहीं जाने दिया गया। ये सभी घटनाएं हमें याद दिलाती रहती हैं कि वंशवादी राजनीति लोकतंत्र और संविधान के सार के संरक्षण के लिए कितनी खतरनाक है।”
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा अपमानित किए जाने पर भी कांग्रेस ने नहीं किया समर्थन
बता दें कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि “क्योंकि मनमोहन सिंह गांधी परिवार (Gandhi family politics) से नहीं आते थे, इसलिए कांग्रेस उनका अपमान करती रही।” उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि “हमने पहले भी ऐसे कई कद्दावर नेताओं का अपमान देखा है, सिर्फ इसलिए कि वे गांधी वंश से नहीं थे। हमने ऐसे मौके देखे हैं जब हमारे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा अपमानित किया गया, लेकिन कांग्रेस कभी भी उनके समर्थन में आगे नहीं आई।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#ManmohanSingh #CongressPolitics #DevendraFadnavis #PoliticalInsult #GandhiFamily #IndianPolitics #CongressLeadership #ManmohanVsCongress