MP: मौलवी ने की मुस्लिम समुदाय से ‘गरबा’ में शामिल न होने की अपील, कही यह बड़ी बात 

मुस्लिम मौलवी

देश भर में इस समय नवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है। मां दुर्गा की पूजा के लिए जगह-जगह पंडाल लगाए गए हैं। इन पंडालों में दुर्गा पूजा के साथ गरबा भी किया जाता है, जिसमें एक साथ सैकड़ों लोग लोक नृत्य करते हैं। मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में भी नवरात्रि पर कई जगहों पर भव्य गरबा कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, लेकिन अब यहां गरबा पर विवाद शुरू हो गया है। रतलाम के एक मुस्लिम मौलवी (Shahar Qazi) ने अपने समुदाय के लोगों से गरबा में भाग नहीं लेने को कहा है। 

गरबा में भाग लेना इस्लामी तालीम के खिलाफ है

मुस्लिम समुदाय को यह निर्देश मौलवी सैयद अहमद अली ने दिया है। इन्हें स्थानीय तौर पर ‘शहर काजी’ भी कहा जाता है। मौलवी (Shahar Qazi) ने अपने समुदाय के लोगों से कहा कि, गरबा जैसे हिन्दू आयोजनों में भाग लेना इस्लामी तालीम के खिलाफ है। इसलिए मुस्लिमों को दूसरे धर्म के त्योहारों में नहीं जाना चाहिए। 

मौलवी (Shahar Qazi) ने लिखित में जारी किया संदेश

मौलवी अहमद अली ने इस संबंध में मुस्लिम समुदाय के लिए एक लिखित संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपील की कि “मैं मुस्लिम युवाओं, माताओं और बहनों से अनुरोध करता हूं कि वे न तो गरबा मेलों में न जाएं और न ही गरबा कार्यक्रम को देखें। इन त्योहारों के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घर पर ही रहें।” मौलवी ने अपने इस संदेश पर सफाई देते हुए कहा कि “उन्होंने अपने समुदाय से यह अपील मौजूदा स्थिति को देखते हुए दी है।”

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर ने क्यों लगाई मंत्रालय से छलांग? जानिए पूरी कहानी?

हिंदू संगठनों ने पहले ही लगा रहा है गैर-हिंदुओं पर प्रतिबंध 

बता दें कि मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में इस बार हिन्दू संगठनों ने नवरात्रि के पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। रतलाम में आयोजित हो रहे गरबा कार्यक्रमों में भी गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है। इन कार्यक्रम स्थल के प्रवेश बिंदुओं पर इस संदेश का बकायदा बैनर भी लगाया गया है। इस बीच, इंदौर में एक स्थानीय हिन्दू नेता ने यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि गरबा कार्यक्रम में प्रवेश करने से पहले लोगों को गोमूत्र पीना अनिवार्य होना चाहिए। इस नेता का तर्क था कि एक सच्चा हिंदू इस तरह के अनुष्ठान से इनकार नहीं करेगा। 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#CulturalConcerns #MuslimCommunity #ReligiousAppeal #GarbaFestival #CulturalDebate #MPUpdates #ReligiousStatement

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *