PM Modi: मेरी नियति मुझे राजनीति में लाई, न्यूयॉर्क में प्रवासियों से कहा- जो मिला वो खाया, जहां जगह मिली सोया

PM Modi

अमेरिका दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित किया है। अपने संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं भी एक दिन मुख्यमंत्री बनूंगा, नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया। मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा ऐसा भी रहा, जब मैं कई साल तक देश में भटकता रहा। इस दौरान मुझे जो मिला वो खाया, जहां सोने की जगह मिली, वहां सोया।”

भारत के पास एनर्जी और सपनों की कमी नहीं है-PM Modi

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “13 साल तक मैं गुजरात का मुख्यमंत्री रहा, फिर प्रधानमंत्री बना। देश की जनता ने मुझ पर भरोसा किया है और मुझे तीसरी बार मौका दिया। इस भरोसे को पूरा करते हुए मैं तीन गुना दायित्व के साथ काम कर रहा हूं।” पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि, “भारत आज दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। भारत के पास एनर्जी और सपनों की कमी नहीं है। यही वजह है कि एक दशक में भारत पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के नजदीक है।”

भारत अब हर क्षेत्र में परचम लहरा रहा 

पीएम मोदी (PM Modi) ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, “बीते दस सालों में भारत में करोड़ों लोगों को बिजली कनेक्शन मिला, करोड़ों शौचालय बने। करोड़ों घरों तक पीने का साफ पानी पहुंचा। एक दशक में ही भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। अब भारत के लोग गुणवत्तापूर्ण जीवन जीना चाहते हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि, “साल 2014 में भारत के सिर्फ 5 शहरों तक ही मेट्रो सीमित थी, लेकिन अब 23 शहरों में मेट्रो चलती है। आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में हैं। इसके अलावा साल 2014 में भारत के 70 शहरों में एयरपोर्ट था, जो आज बढ़कर 140 से ज्यादा शहरों तक पहुंच गया है।”

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि, “भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपियाड के मेंस और विमेंस दोनों में गोल्ड मेडल जीता है। यह लगभग 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है। आज भारत हर क्षेत्र में परचम लहरा रहा है।” 

#InspiringJourney #MigrantStories #IndianDiaspora #Leadership #LifeLessons #Motivation #PoliticalJourney

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *