प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के बाद भारत रवाना हो चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को बेहद सफल बताता है। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि पीएम मोदी की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा क्वांटम कम्प्यूटिंग, तकनीक, एआई और सेमीकंडक्टर को बढ़ावा देने के संबंध में काफी अहम रही है। अमेरिका की सफल और सार्थक यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर की चर्चा
पीएम मोदी ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित किया और क्वाड लीडर्स समिट में भाग लिया। इसके अलावा उन्होंने यूक्रेन, कुवैत, नेपाल और फिलिस्तीन के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। वहीं क्वाड सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
दुनिया में शांति और विकास के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार जरूरी
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने पीएम मोदी की इस यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में संघर्षों, ऊर्जा, स्वास्थ्य और जलवायु की वैश्विक चुनौतियों से लेकर ग्लोबल गवर्नेंस तक पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को भारतीय डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और मानव कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को भी संबोधित किया। इस शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने यूक्रेन युद्ध और इजराइल-हमास युद्ध समेत दुनियाभर में चल रहे अन्य संघर्षों की पृष्ठभूमि में कहा, मानवता की सफलता हम सभी की सामूहिक शक्ति में निहित है, किसी युद्ध के मैदान में नहीं। विश्व में शांति और विकास लाने के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार बेहद जरूरी है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ भी की द्विपक्षीय बैठक
पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ भी द्विपक्षीय बैठक भी की। इस वार्ता के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत द्वारा किए जा रहे शांति के प्रयासों को सराहा। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को युद्ध रोकने के लिए भारत द्वारा किए जा रहे शांति के प्रयासों की जानकारी दी।
#GlobalLeadership #IndiaUSPartnership #Diplomacy #PMModi2024 #IndoUSCooperation #ModiAtUN #ModiInWashington