पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और अभिनेत्री माहिरा खान की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भारत में जल्द रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही यह मुश्किलों में पड़ती नजर आ रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने चेतावनी दी है कि, इस पाकिस्तानी फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। अगर इसे रिलीज किया गया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। राज ठाकरे ने इस फिल्म की रिलीज की आलोचना करते हुए कहा कि, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध को देखते हुए पाकिस्तानी फिल्म को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बता दें कि, भारतीय सिनेमाघरों में एक दशक से भी ज्यादा समय से कोई पाकिस्तान फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ का रिलीज होना आसान नहीं नजर आ रहा है। इस फिल्म का प्रीमियर 2 अक्टूबर को होना है।
महाराष्ट्र में रिलीज करना पड़ेगा महंगा
राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने फिल्म के खिलाफ अपनी चेतावनी सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा, “पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘लीजेंड ऑफ मौला जट’ को भारत में रिलीज करने की कोशिश हो रही है। इस फिल्म को मनसे महाराष्ट्र के अंदर किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने देगी।” राज ठाकरे ने कहा कि, “कला की कोई राष्ट्रीय सीमा नहीं होती, यह बात तो अन्य मामलों में ठीक है, लेकिन पाकिस्तान के केस में यह बिल्कुल भी ठीक नहीं। भारत से नफरत करने वाले देश के कलाकारों की फिल्म दिखाना और यहां लाकर नाचना स्वीकार्य नहीं। इस फिल्म को सिर्फ महाराष्ट्र में नहीं देश के किसी भी राज्य में प्रदर्शित होने देना चाहिए।”
मैं नहीं चाहता कि नवरात्र के समय महाराष्ट्र में कोई टकराव हो
राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने थिएटर मालिकों को चेतावनी देते हुए लिखा, “महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा पहले की गई इस तरह की कार्रवाई सभी को तो याद ही होगी। इसलिए थिएटर मालिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे इस फिल्मों को रिलीज करने की कोशिश न करें। मैं नहीं चाहता कि नवरात्र के समय महाराष्ट्र में कोई टकराव हो। ऐसा न तो आप चाहते होगे और न ही राज्य के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक चाहते होंगे। अगर किसी थिएटर मालिक ने इसे रिलीज किया तो उसे यह उदारता महंगी पड़ेगी।”
#MaharashtraNavnirmanSena #TheatreOwnersWarning #BollywoodNews #IndianCinema #ControversialFilms #FilmReleaseBan #RajThackerayWarning