संभल में हुई हिंसा (Sambhal Violence) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को 40 से ज्यादा गुमनाम पत्र (40 Anonymous letters) मिले हैं, जिनमें अलग-अलग इलाकों से लोगों के हिंसा में शामिल होने की जानकारी दी गई है। इन पत्रों में हापुड़, बुलंदशहर, रामपुर, अमरोहा और मुरादाबाद से बाहरी लोगों के संभल आने का जिक्र किया गया है।
रात 3 बजे हापुड़ से पहुंचे लोग
रिपोर्ट्स के अनुसार हिंसा में शामिल होने के लिए रात 3 बजे हापुड़ से लोग संभल के लिए रवाना हुए थे। इन पत्रों में बाहर से आने वाले लोगों की भूमिका का विस्तार से जिक्र किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई: 200 कॉल डिटेल्स की जांच
पुलिस ने इन पत्रों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। 5 टीमें इन इलाकों से सबूत जुटा रही हैं और 15 संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही हैं। अब तक 200 लोगों की कॉल डिटेल्स निकाली गई हैं और उनकी मूवमेंट की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें:- इस कारण संसद के बाद अब परभणी में आंबेडकर के नाम को भुनाना चाहते हैं राहुल गांधी
संभल हिंसा में 4 की मौत, दर्जनों घायल
गत महीने संभल में 16वीं शताब्दी की शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए विवाद के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे। मस्जिद के न्यायालय-निगरानी में किए जा रहे सर्वेक्षण के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं थीं।
हिंसा के बाद इंटरनेट और स्कूल बंद
हिंसा के बाद संभल में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं और स्कूलों को भी बंद करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मस्जिद के आसपास चप्पलें, ईंटें और पत्थर बिखरे हुए नजर आए। पुलिस ने हिंसा के संबंध में कई मामले दर्ज किए हैं।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#Sambhalviolence #anonymousletters #Sambhal #police #40anonymousletters