केंद्र सरकार ने Sharad Pawar को क्यों दी ‘Z प्‍लस’ की VVIP सिक्योरिटी?

Sharad Pawar

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेकर राज्‍य की राजनीति में हलचल मचा दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को जेड प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा देने का ऐलान किया है। अब शरद पवार की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र जवानों की सुरक्षा में रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शरद पवार को यह सुरक्षा उन पर खतरे के आकलन के बाद प्रदान किया है। शरद पवार यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहने के अलावा चार बार महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

अक्टूबर महीने में होगा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान 

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का ऐलान अक्टूबर माह में होने की उम्मीद है, लेकिन राज्‍य की राजनीति अभी से उबल रही है। महाराष्‍ट्र में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा आरक्षण का है। इस मुद्दे को लेकर मराठा और ओबीसी समुदाय के बीच जमकर खींचतान चल रही है। नेताओं पर हमले तक हो रहे। यहां तक की उद्धव ठाकरे के काफिले पर भी मनसे कार्यकर्ता हमला कर चुके हैं। ऐसे में कई नेताओं पर खतरे का स्‍तर बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय एजेंसियों ने शरद पवार (Sharad Pawar) पर भी खतरे का अंदेशा जताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की थी। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम को वीआईपी सुरक्षा कवर दी है। 

55 जवानों की टीम देती है सुरक्षा 

केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद अब सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवान हमेशा शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीआरपीएफ की टीम ने शरद पवार को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। शरद पवार अब देश के उन कुछ चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिन्‍हें Z प्‍लस सुरक्षा मिली है। 

बता दें कि, वीआईपी सुरक्षा कवर का वर्गीकरण X से शुरू होता है और फिर Y, Z और Z प्‍लस आता है। जेड प्लस कैटेगरी में सुरक्षा देने के लिए 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 पीएसओ, 24 जवान और 5 वाचर्स 2 शिफ्ट में तैनात होते हैं। इसके अलावा जेड प्‍लस सुरक्षा पाने वाले वीआईपी के घर पर आने-जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए 6 जवान हमेशा तैनात रहते हैं। साथ ही राउंड द क्लॉक ट्रेंड में 6 ड्राइवर भी ड्यूटी देते हैं। इस टीम को इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी लीड करता है। 

#MaharashtraElections #SharadPawar #ZPlusSecurity #CRPF #IndianPolitics #Maharashtra #VIPSecurity #Election2024 #PoliticalTension #HomeMinistry

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *