Sharad Pawar: शरद पवार कर रहे महायुति के साथ खेल पर खेल, भाजपा को दिया एक और बड़ा झटका

शरद पवार JRN

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने से पहले ही राजनीतिक खेल शुरू हो गया है। शह-मात के इस सियासी खेल में अभी सबसे आगे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) नजर आ रहे हैं। शरद पवार ने एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट पहुंच एनसीपी के चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ पर रोक लगाने की मांग कर अपने भतीजे अजित पवार को घेरने की कोशिश की है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा को लगातार झटका देकर महायुती का खेल बिगाड़ने में जुट गए हैं। 

शरद पवार (Sharad Pawar) ने भाजपा को एक और झटका दिया है

शरद पवार ने भाजपा

शरद पवार ने भाजपा नेता हर्षवर्द्धन पाटिल और समरजीतसिंह घाटगे को अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद पश्चिमी महाराष्ट्र में भाजपा को एक और झटका दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले राजेंद्र अन्ना देशमुख भाजपा छोड़कर शरद पवार गुट वाली एनसीपी में शामिल हो गए हैं। राजेंद्र अन्ना भाजपा के पूर्व विधायक रह चुके हैं और इस बार भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे। 

भाजपा पर लगाए कई गंभीर आरोप 

भाजपा छोड़ शरद पवार की पार्टी में आए राजेंद्र अन्ना देशमुख ने सांगली में आयोजित एक जनसभा में शरद पवार से मुलाकात की और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राजेंद्र अन्ना देशमुख ने कहा कि भाजपा ने हम सभी को शिवसेना शिंदे ग्रुप को बेच दिया था। यह भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी सरकार है। राजेंद्र अन्ना ने इस दौरान खानापुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छा भी जताई। अभी तक इस विधानसभा सीट से शिवसेना के अनिल बाबर विधायक थे, जो शिवसेना में बगावत के बाद एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गए थे। लेकिन कुछ माह पहले ही अनिल बाबर का निधन हो गया और यह सीट खाली हो गई। महायुति गठबंधन के सीट बंटवारे में यह सीट शिंदे की शिवसेना के खाते में जाएगी, यह देख राजेंद्र अन्ना देशमुख भाजपा को छोड़ शरद पवार (Sharad Pawar) से हाथ मिला लिया। 

इसे भी पढ़ें: चाचा-भतीजे में महाराष्ट्र चुनाव से पहले चुनाव चिह्न पर रार, ‘घड़ी’ के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शरद पवार

नवंबर माह तक चुनाव होने की संभावना है

बता दें कि, महाराष्ट्र के 288 सदस्यी विधानसभा सीटों पर नवंबर माह तक चुनाव होने की संभावना है। इसकी तारीखों की घोषणा 10 अक्तूबर तक हो सकती है। जिस वजह से राज्य की राजनीतिक पार्टियों में उठा-पटक मची हुई है। टिकट की दावेदारी करने वाले भाजपा के कई नेता अब तक दूसरी पार्टियों का दामन थाम चुके हैं। इसी तरह दूसरी पार्टियों के नेता भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार


#MaharashtraPolitics #PoliticalStrategy #PawarVsBJP #PoliticalTwist #BJPBlow #NCPPolitics #MahayutiTensions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *