Sarfaraz Khan controversy: क्या सच में गौतम गंभीर की वजह से सरफराज खान का करियर हो जाएगा खत्म?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी विवादों से भरी थी। इस दौरान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच रिश्तों में खटास होने की अटकलें भी सामने आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में गौतम गंभीर ने कहा था कि “ड्रेसिंग रूम की प्राइवेट चैट मीडिया में लीक करने वाले व्यक्ति का नाम सरफराज खान (Sarfaraz Khan controversy) है।” दरअसल, भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान पर आरोप हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हो रही बातों को लीक किया था। बस यह नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब सा आ गया है।
गंभीर की वजह से सरफराज खान (Sarfaraz Khan controversy) का करियर हो जाएगा समाप्त
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की हार के बाद गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को धमकी देते हुए कहा था कि “खिलाड़ी या तो उनकी बात मानें या फिर टीम से बाहर बैठ जाएं। तब यह खबर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी चर्चा का केंद्र बनी रही थी। अब हालात ऐसे हैं कि सोशल मीडिया पर लोग दावे कर रहे हैं कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan controversy) का करियर गंभीर की वजह से समाप्त हो जाएगा। इसके पीछे का कारण यह कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
इसे भी पढ़ें:- क्या सच में पिस्तौल लेकर कपिल देव को गोली मारने पहुंचे थे युवराज के पिता?
जब तक गौतम गंभीर कोच बने रहेंगे,तब तक सरफराज (Sarfaraz Khan controversy) को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगा मौका
सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जब तक गौतम गंभीर कोच बने रहेंगे, तब तक सरफराज (Sarfaraz Khan controversy) को प्लेइंग इलेवन में मौका तो दूर स्क्वाड में जगह नहीं मिलेगी। एक फैन ने लिखा कि “गौतम गंभीर ने सरफराज खान पर बातें लीक करने का आरोप लगाया है। मगर उनकी रिव्यू मीटिंग की बातें भी लीक हो गई हैं, तो क्या अब गंभीर किसी और पर मनगढ़ंत आरोप लगाएंगे? बता दें कि सरफराज ने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक भी बनाए हैं।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
GautamGambhir#SarfarazKhan#CricketControversy#IndianCricketTeam#SarfarazKhanCareer#GambhirVsSarfaraz