Indian batsmen duck on debut: भारत के ये 5 महान बल्लेबाज अपने वनडे डेब्यू में जीरो पर हुए थे आउट
निश्चित ही किसी भी बल्लेबाज के लिए वनडे मैच में बिना खाता खोले आउट होना (Indian batsmen duck on debut) बड़ा निराशाजनक सकता है। निराशा तब तो और बढ़ जाती है, जब वो मैच उसके करियर का पहला वनडे मैच हो। सोचिए पारी का आगाज़ वो बिना किसी रन के। बेशक यह बड़ा ही निराशानजक हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के ऐसे 5 महान बल्लेबाज हैं, जो अपने वनडे करियर के पहले ही मैच में ही जीरो पर आउट हो गए थे। भले ही वनडे क्रिकेट में इनकी शुरुआत निराशाजनक थी, लेकिन आगे चलकर उन्होंने अपने बल्लेबाजी से न सिर्फ इतिहास रचा बल्कि गेंदबाजों के लिए काल बनकर उभरे। उनकी बल्लेबाजी का यह खौफ था कि गेंदबाजों को दिन में तारे नजर आने लगते थे। आइए एक नजर डालते हैं उन 5 महान बल्लेबाजों पर जो अपने पहले वनडे मैच में डक पर आउट हुए थे।
कृष्णमाचारी श्रीकांत को इयान बॉथम ने किया था जीरो पर आउट (Indian batsmen duck on debut)
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 25 नवंबर 1981 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने वनडे करियर के पहले ही मैच में वो शून्य (Indian batsmen duck on debut) पर आउट हुए थे। के श्रीकांत को इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम ने आउट किया था। इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे मैच में भारत की 5 विकेट से हार हुई थी। वनडे क्रिकेट में 4 शतक जमाने वाले कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 146 वनडे मुकाबलों में 4091 रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर बिना रन बनाए लौट गए थे पवेलियन
18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ गुजरांवाला में अपना पहला वनडे मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर बिना खाता (Indian batsmen duck on debut) खोले ही आउट हो गए थे। 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे सचिन बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच भारत 7 रन से हार गया था। वनडे डेब्यू में सचिन तेंदुलकर भले ही शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन आगे चलकर उन्होंने गेंदबाजों की ऐसी धुनाई कि दुनिया का बड़े से बड़ा गेंदबाज उनसे खौफ खाता था। बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (18426) बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक ठोके हैं।
बिना रन बनाए रन आउट हो गए थे महेंद्र सिंह धोनी
23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में अपना वनडे डेब्यू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी बिना रन बनाए (Indian batsmen duck on debut) आउट हो गए थे। इस मैच में वो नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने यह मैच 11 रन से जीता था। आगे चलकर महेंद्र सिंह धोनी ने 350 वनडे मुकाबलों में कुल 10773 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर सस्पेंस जारी
मुथैया मुरलीधरन ने सुरेश रैना को किया था एलबीडब्ल्यू आउट
30 जुलाई 2005 को सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ दाबुंला में अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने वनडे करियर के पहले ही मैच में वो जीरो पर (Indian batsmen duck on debut) आउट हुए थे। मुथैया मुरलीधरन ने सुरेश रैना को एलबीडब्ल्यू आउट किया था। इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट मात दी थी। वनडे डेब्यू में सुरेश रैना भले ही शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन आगे चलकर उन्होंने 226 वनडे मुकाबलों में 5615 रन बनाए।
शिखर धवन को क्लिंट मैक्के ने किया था क्लीन बोल्ड
20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में डेब्यू करने वाले शिखर धवन अपने वनडे करियर के पहले ही मैच में जीरो पर आउट हुए थे। बता दें कि शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज क्लिंट मैक्के ने क्लीन बोल्ड किया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच 5 विकेट से जीता था। वनडे क्रिकेट में 17 शतक शिखर धवन ने कुल 167 वनडे मुकाबलों में 6793 रन बनाए हैं।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#IndianCricket #BatsmenDuck #ZeroOnDebut #IndianCricketers #CricketFacts #DebutDuck #CricketRecords