मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) की पहली पारी में विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन विवादों में उनका नाम फिर सुर्खियों में छा गया। आउट होने के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस से थोड़ी सी ही सही, लेकिन बहस कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विराट के आउट होने के बाद बवाल
विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होकर पवेलियन लौटने के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग शुरू कर दी। यह बात कोहली को अच्छी नहीं लगी और वे पलटकर फैंस से बहस करने लगे। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड को बीच-बचाव करना पड़ा और विराट को अंदर ले जाया गया।
मेलबर्न में तीसरी बार विवादों में फंसे कोहली
मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में विराट कोहली शुरुआत से ही विवादों में घिरे रहे हैं। पहले दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कॉन्स्टस को कंधा मारा था, जिसके चलते उनकी मैच फीस काट ली गई। इसके बाद फील्डिंग के दौरान फैंस की हूटिंग का जवाब उन्होंने च्वीइंग गम थूककर दिया। अब आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस से बहस ने नया विवाद खड़ा कर दिया।
इसे भी पढ़ें:- भारत ने तोड़ी पाक की अकड़, चैंपियंस ट्रॉफी पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बदले सुर
विराट कोहली ने पहले भी की थी गलती
पहली पारी में विराट कोहली केवल (Virat Kohli) 36 रन ही बना सके और एक बार फिर वही पुरानी गलती दोहरा बैठे। ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ करते हुए उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इससे पहले, टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल का अहम विकेट 85 रन पर रन आउट के रूप में गंवाया। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) ने महज 6 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए, जिससे दूसरे दिन का खेल टीम के लिए निराशाजनक रहा। विराट कोहली के प्रदर्शन से ज्यादा मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में उनके विवाद चर्चा में रहे। बल्ले से निराशा के बावजूद, विवादों ने उन्हें सुर्खियों में बनाए रखा।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#MelbourneTest #ViratKohli #Cricketmatch #MelbourneTestMatch