Bajaj Pulsar RS200 features: शानदार फीचर्स के साथ बजाज की यह नई बाइक हुई लांच
भारतीय बाजार में बजाज की नई बाइक लांच हो चुकी है। बजाज ने अपनी पल्सर RS200 को नए अपडेट्स (Bajaj Pulsar RS200 features) के साथ लॉन्च कर दिया है। बता दें कि साल 2015 में बजाज की यह फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च हुई थी। इस बार कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नए अंदाज में उतारा है। बजाज ने अपनी इस पॉपुलर मोटरसाइकिल को नए फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया है। आइये एक नजर डालते हैं इसकी खूबियों पर। इतनी है इस बाइक की कीमत (Bajaj Pulsar RS200 features) बात करें इस बाइक की कीमत की तो, बजाज पल्सर RS200 (Bajaj Pulsar RS200 features) के एक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.87 लाख रुपये है। पिछले साल के मुकाबले इस मॉडल की कीमत में 10 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। कंपनी ने इस बाइक को तीन नए कलर ऑप्शंस क्रमश: ग्लॉसी रेसिंग रेड,पर्ल मैटेलिक व्हाइट और एक्टिव सेटिन ब्लैक में पेश किया है। एडवांस फीचर हैं कमाल के साल 2025 में लॉन्च हुई बजाज पल्सर RS200 (Bajaj Pulsar RS200 features) में कई नए फीचर्स ऐड किये गए हैं। इसके यही फीचर्स इसे अधिक आकर्षक बनाते हैं। इसे भी पढ़ें:- इस मामले में पहली बार एलआईसी से आगे निकल गई यह कंपनी इंजन और परफॉर्मेंस है बेजोड़ बजाज पल्सर RS200 (Bajaj Pulsar RS200 features) में बड़ा दमदार इंजन दिया गया है। इसके अलावा भी इसके कई अनूठे फीचर्स हैं। बजाज ने नई पल्सर RS200 में वही 200 cc BS VI, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन बरकरार रखा है। इसका इंजन 9,750 rpm पर 24.1 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 18.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स, रोड, रेन और ऑफ-रोड शामिल हैं। इसे पहले पल्सर एन 250 में देखा गया था। नई बजाज पल्सर में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार #BajajFeatures #SportsBikeIndia #BajajMotorcycles #RS200Performance #BajajRacing #MotorbikeLaunch #BajajPulsarFans