Z-Morh Tunnel inauguration

PM Modi Inaugurates Z-Morh Tunnel: पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जेड-मोड़ टनल का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग क्षेत्र में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग  (Z-Morh tunnel) का उद्घाटन किया। इस सुरंग के कारण अब पूरे साल पर्यटकों के लिए इस स्थल तक पहुंचना संभव होगा। जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण में 2,716.90 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “यहां की बर्फीली पहाड़ियां और सफेद चादर देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। कुछ दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री ने यहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिनसे मैं यहां आने के लिए और भी उत्सुक हो गया।” देशभर में उत्सव का माहौल प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन बहुत खास है। देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है। प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ हो रहा है, जहां करोड़ों लोग पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। पंजाब और उत्तर भारत लोहड़ी के उत्साह से भरे हुए हैं। यह समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे त्योहारों का है। मैं देश-दुनिया के सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं। यह मौसम सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों के लिए नए अवसर लेकर आता है, जहां देशभर से सैलानी आ रहे हैं और कश्मीर की मेहमाननवाजी का आनंद ले रहे हैं। सेवक के रूप में बड़ी सौगात पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज मैं एक सेवक के रूप में आपके लिए एक बड़ी सौगात लेकर आया हूं। कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था, जो आपकी पुरानी मांग थी। आज मुझे सोनमर्ग टनल को देश को सौंपने का अवसर मिला है। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक पुरानी मांग थी। हमारी सरकार बनने के बाद 2015 में इस टनल का निर्माण कार्य शुरू हुआ और आज इसका कार्य पूरा हुआ है। तरक्की की नई बुलंदी की तरफ भारत प्रधानमंत्री ने कहा कि इस टनल के कारण सर्दियों में भी सोनमर्ग की कनेक्टिविटी बनी रहेगी, जिससे टूरिज्म को नए पंख मिलेंगे। आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई रेल और रोड प्रोजेक्ट्स पूरे होने वाले हैं। कश्मीर घाटी जल्द ही रेल से भी जुड़ जाएगी। भारत तरक्की की नई बुलंदी की ओर बढ़ रहा है और हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है। इसे भी पढ़ें:- जानिए कौन सी फिल्म ने मारी बाजी टनल्स, पुलों और रोप-वे का हब बनता कश्मीर उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिले हैं। आने वाले समय में 3 करोड़ और नए घर दिए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में कई शैक्षणिक संस्थान बने हैं, जिनसे युवाओं को लाभ हुआ है। जम्मू-कश्मीर अब टनल्स, ऊंचे पुलों और रोप-वे का हब बन रहा है। दुनिया की सबसे ऊंची टनल्स और रेल-रोड ब्रिज यहीं बन रहे हैं। लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे लोग प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के सफर में टूरिज्म सेक्टर का बड़ा योगदान है। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते जम्मू-कश्मीर के दूरस्थ क्षेत्रों तक भी पर्यटक पहुंच सकेंगे। बीते 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में शांति और तरक्की का माहौल बना है, जिससे टूरिज्म को भी बढ़ावा मिला है। साल 2024 में 2 करोड़ से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए हैं। सोनमर्ग में भी पर्यटकों की संख्या 6 गुना बढ़ी है, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिला है। अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं और वहां की रौनक देखते ही बनती है। Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार #PMModi #J&K #ZMorhtunnel #PMModiinauguratesZMorhtunnel #Sonamarg

Read More
Translate »