Auto Expo 2025: कैसे मिलेगी टिकट और क्या होगी टाइमिंग? इस दिन से होगी आम जनता की एंट्री
यदि आप ऑटो एक्सपो जाकर लांच हुई नई-नई कारों को देखना चाहते हैं या फिर आप ऑटो पार्ट्स बिजनेस से जुड़े हैं, तो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 (Auto Expo 2025) की 3 अलग-अलग लोकेशन में जाकर देख सकते हैं। हर 2 साल में एक बार होने वाला ऑटो एक्सपो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का सबसे बड़ा इवेंट है। इस साल यह ग्लोबल हो चुका है। ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े हर तरह के कुल 9 इवेंट को एक ही छत (भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025) के नीचे ला दिया है। ध्यान देने वाली बात यह कि इसमें भारत मंडपम (प्रगति मैदान), इंडिया एक्सपो मार्ट (ग्रेटर नोएडा) और यशोभूमि (द्वारका, दिल्ली) की 3 अलग-अलग लोकेशन पर आपको अलग-अलग शो देखने को मिलेंगे। ऑटोमोबाइल में कौन-कौन सी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होती है, उसका एक छोटा शो भी इसी इवेंट के साथ होगा।
भारत मंडपम में (Auto Expo 2025) होंगी कई नई गाड़ियां लॉन्च
इस बार का मुख्य ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2025) भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में होने जा रहा है। बता दें कि ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुती ई-विटारा लॉन्च होगी। इसके अलावा हुंडई की पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन हुंडई क्रेटा ईवी भी लॉन्च होगी। यही नहीं, एमजी मोटर, बीवाईडी की नई कारें अनवील होंगी, तो टाटा मोटर्स का भी अपनी कई नई कारों को भी लॉन्च करने का प्लान है। बात करें 2-व्हीलर सेगमेंट की तो इसमें हीरो से लेकर बजाज, टीवीएस, होंडा ने भी ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2025) में अपना जलवा बिखेरने की योजना बनाई है। और यदि आपको इकोफ्रेंडली साइकिल चलाने का शौक है, तो यहीं आपको इंडिया साइकिल शो भी देखने को मिलेगा। मुख्य बात यह कि इसमें आप हर तरह की साइकिल देख सकते हैं।
इस दिन से होगी आम आदमी की एंट्री
यह ऑटो एक्सपो 17 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा। हालांकि 19 जनवरी से आम आदमी के लिए एंट्री खुलेगी। 19 से 22 जनवरी 2025 के बीच सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे के बीच यहां विजिट किया जा सकता है।
इस तरह मिलेगी ऑटो एक्सपो में एंट्री?
बता दें कि अलग-अलग वेन्यू पर एंट्री के लिए आपको अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बड़ी बात यह कि हर दिन का रजिस्ट्रेशन भी अलग से कराना होगा।
इसे भी पढ़ें:- Bharat Mobility Global Expo 2025 में देख सकेंगे एक से बढ़कर एक धांसू गाड़ियां
टिकट के लिए कितना लगेगा चार्ज?
भारत मोबिलिटी 2025 के तहत ही ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति इसे देखने के लिए जा सकता है। इसके लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। कहने का अर्थ यह कि यह पूरी तरह से फ्री रहेगी।
प्री-रजिस्ट्रेशन के नहीं मिलेगी एंट्री, यहाँ करें रजिस्ट्रेशन
टिकट फ्री होने का अर्थ यह नहीं कि आपको डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी। इसके लिए आपको भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bharat-mobility.com/ पर जाकर विजिटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन में अपनी जरूरी डिटेल भरनी होगी और एंट्री पास बनवाना होगा। ध्यान दें कि एंट्री पास एक QR कोड के रूप में आपके ईमेल पर आएगा।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#AutoExpoEntry #AutoExpoDates #CarExhibition2025 #AutomotiveEvent #AutoExpoPublicEntry #FutureOfCars #AutoExpoTimings