Bullet Train India : मुंबई-अहमदाबाद के अलावा इन और 7 मार्गों पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, देखें क्या आपका शहर भी है इस लिस्ट में?
सभी भारतियों के अपनी पहली बुलेट ट्रेन (bullet train india) का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। जापान के सहयोग से मुंबई-अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन का काम अंतिम चरण में है। भारतीय रेलवे के के मुताबिक मुंबई से अहमदाबाद तक बनने वाली पहली बुलेट ट्रेन साल 2026 तक शुरू हो सकती है। साल 2026 तक शुरू होने वाली इस बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। वैसे आपको बता दें कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है। क्योंकि आपको जानकार हैरानी होगी कि इसके अलावा भारत सरकार 7 और रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि 7 अन्य रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है।
दिल्ली-वाराणसी रूट पर भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन – bullet train india
मुंबई-अहमदाबाद के अलावा भारत सरकार दिल्ली से वाराणसी तक भी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी में है। कमाल की बात यह कि इस रूट पर बुलेट ट्रेन चलने के बाद 852 किलोमीटर की दूरी महज ढाई घंटे में ही पूरी हो जाएगी। फ़िलहाल अभी दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में तकरीबन 12 घंटे का समय लग जाता है।
अहमदाबाद और दिल्ली के बीच भी चलेगी बुलेट ट्रेन
दिल्ली-वाराणसी रूट के आलावा अहमदाबाद और दिल्ली के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है। बता दें कि इस रूट पर बुलेट ट्रेन के चलने से 971 किलोमीटर की दूरी को महज 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। अभी इसे दूरी को तय करने में 16 से अधिक घंटे का समय लगता है।
2 घंटे में पूरी होगी वाराणसी से हावड़ा के बीच की दूरी
वाराणसी से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है। दोनों शहरों के बीच की तकरीबन 676 किलोमीटर की दूरी को पूरा करने में 15 घंटे का समय लगता है। बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद इसे महज 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
दिल्ली से अमृतसर पहुंचेंगे घंटे भर में
सरकार दिल्ली से अमृतसर के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रही है। दिल्ली से अमृतसर की 466 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 7 घंटे का समय लगता है। लेकिन इस रूट पर बुलेट ट्रेन के चलने से यह दूरी महज घंटे भर में ही पूरी की जा सकेगी।
2 घंटे में तय किया सकेगा मुंबई से नागपुर का सफर
मुंबई से नागपुर के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी है। दोनों शहरों के बीच की 770 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 10 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। मुंबई से नागपुर के बीच बुलेट ट्रेन चलने इस दूरी को सिर्फ सवा 2 घंटे में तय किया सकेगा।
इसे भी पढ़ें:- आज ही खरीदिए बिना बिजली के चलने वाले ये हीटर, मिलेगी में गजब की गर्माहट
मुंबई-हैदराबाद रूट पर भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
मुंबई-हैदराबाद रूट पर भी बुलेट ट्रेन चलाने की सरकार की योजना है। मुंबई से पुणे होते हुए हैदराबाद के बीच की 700 किलोमीटर की दूरी को महज सवा दो घंटे से भी कम के समय में पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल मुंबई से हैदराबाद की दूरी को तय करने में 13 घंटे का समय लगता है।
चेन्नई से मैसूर सिर्फ डेढ़ घंटे में
सरकार ने चेन्नई से बैंगलोर होते हुए मैसूर के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि चेन्नई से मैसूर के बीच 481 किलोमीटर की दूरी को तय करने में तकरीबन 9 घंटे का समय लगता है। लेकिन बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद इस दूरी को महज डेढ़ घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#IndianRailways #TravelIndia #BulletTrainUpdates #SmartTravel #TrainJourney #ModernTransport #RailwayNews