कड़ाके सर्दियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। सर्दियों के मौसम में लोगों को अलाव जलाकर तापते सबने देखा होगा। इस मौसम में जहां देखों वहां अंगीठी जलती हुई दिख जाएगी। सर्द से बचने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। खैर, अंगीठी और अलाव जलाना गुजरे जमाने की बात हो चली है। अब जमाना है टेक्नोलॉजी का। मार्किट में ऐसे-ऐसे उपकरण हैं जो चंद मिनटों में कमरे (electricity-free heater) को गरम कर देते हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम हीटर की बात कर रहे हैं। आपने सही सोचा है। हम हीटर की ही बात कर रहे हैं। फिर आप कहेंगे कि इन दिनों बिजली का बिल इतना महंगा हो चला है कि बिल देख कड़कड़ाती ठंड में भी पसीने छूट जाते हैं।
हीटर चलाने के लिए बिजली की जरूरत ही नहीं पड़ेगी – electricity-free heater
यदि हीटर की वजह से आने वाले बिजली बिल की चिंता है तो अब आप निश्चिंत हो जाइए। आपको हीटर चलाने के लिए बिजली की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। हम ऐसे हीटर की बात कर रहे हैं जो बिना बिजली के चलता है। यानी, इन हीटरों को आप सोलर एनर्जी से चला सकते हैं। न इसमें आपके बिजली की खपत होगी और न ही कोई खतरा ही होगा। आप सोच होंगे कि सोलर एनर्जी से चलने वाला हीटर शायद महंगा न हो? तो आपको बता दें कि हम आपको वाजिब दाम में अच्छा और टिकाऊ हीटर बताने जा रहे हैं। मजे की बात यह कि आप इसे अपने रूम के टेम्परेचर की जरूरत के हिसाब से गर्म भी कर सकेंगे।
सोलर हीटर
नाम से ही पता चल जाता है कि यह हीटर सोलर से जुड़ा हुआ है। खास बात यह कि ये हीटर बिना बिजली के चलते हैं। यह सौर ऊर्जा से चलते हैं। बता दें कि बाजार में कई तरह के सोलर हीटर मिलते हैं। जो 1500 वाट से लेकर 1000 वाट के होते हैं। इसके अलावा इको मोड वाले हीटर भी मिलते हैं। ये हीटर की तरह ही काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें:- छोटे लेनदेन के लिए UPI वॉलेट, जानें क्यों यह सबसे बेहतर है!
एम्बेसी (Embassy) सोलर हीटर
एम्बेसी (Embassy) कंपनी सोलर हीटर बनाती है। यह हीटर टेबल पैन की आकार का होता है। इसे चलाने के लिए सिर्फ धूप की जरूरत पड़ती है। अच्छी बात यह कि इस हीटर को आप किचन, रूम और घर में कहीं भी लगा सकते है। इसमें किसी भी तरीके का कोई खतरा नहीं होता है। यह कंपनी 2 साल की वारंटी भी देती है।
बजाज रूम हीटर
मार्किट में मिलने वाले बजाज के सोलर हीटर की क्षमता 1000 से 2000 वाट होती है। इस हीटर की खास बात यह कि इसमें ऑटो शट सिस्टम बना हुआ है। यह ऑटो शट सिस्टम कमरा अधिक गर्म होने पर अपने आप हीटर को बंद कर देता है। और ठंडा होने पर अपने आप हीटर को चालू कर देता है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#EnergySaving #NoPowerHeater #WinterEssentials #StayWarm #EcoFriendlyHeater #HeaterDeals #HomeComfort