Google Maps Features: Google Maps सिर्फ डेस्टिनेशनल ही नहीं, बल्कि इन 11 अन्य फीचर्स की भी देता है सुविधा  

Google Maps Features

गूगल मैप्स सिर्फ एक मैपिंग ऐप नहीं है, बल्कि यह एक पावरफुल टूल भी है, जो आपके सफर और एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में अपनी खास भूमिका अदा करता है।  दरअसल में यह दुनिया का एक पॉपुलर नेविगेशन ऐप, है लेकिन इसके अंदर किसी खास लोकेशन पर जाने के लिए रास्ता बताने के अलावा भी कई अन्य शानदार फीचर्स हैं।  आइए गूगल मैप्स के कुछ ऐसे फीचर्स (Google Maps Features) के बारे में जानते हैं, जिनका फायदा आप भी उठा सकते हैं।  

Google Maps Features: ये हैं कमाल के 11 फीचर्स

1. लाइव व्यू (Live View)- ऐप में ऊपर दिए कैमरा आइकन पर टैप करिए और यह आपको रियल-टाइम में आसपास की जगहों की जानकारी देता है, जैसे- नजदीकी रेस्टोरेंट, एटीएम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टॉप या ऐतिहासिक पर्यटन स्थल। 

2. द पिन मैन (The Pin Man)- यह एक मजेदार फीचर है जिसमें येलो कलर का एक पैग मैन नजर आता है। यह फीचर स्ट्रीट व्यू में इस्तेमाल किया जाता है। येलो पैग मैन के जरिए आप आसपास की लोकेशन को बिलकुल रियल की तरह देख सकते हैं। आपको ऐप में जिस लोकेशन पर जाना है, पैग मैन को उस जगह पर इधर-उधर भेज सकते हैं। 

3. 360 डिग्री वीडियो (360 Degree Video)- गूगल मैप्स आपको न केवल कई जगहों के 360 डिग्री वीडियो में देखने की सुविधा देगा, बल्कि 360 डिग्री वीडियो को अपलोड करने की भी सुविधा मिल जायेगी। स्ट्रीट व्यू स्टूडियो में जाकर आप 360 डिग्री वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। 

4. वॉयस गाइडेंस (Voice Guidance)- गूगल वॉयस गाइडेंस को और बेहतर करने की कोशिश कर रह है। वॉयस गाइडेंस सिस्टम के जरिए यह लोगों को सही जगह पर कदम रखने की जानकारी देता है. यह उन लोगों के लिए बेहद लाभकारी है जिन्हें देखने में समस्या होती है। 

5. कन्वर्सेशनल सर्च (Conversational Search)- गूगल मैप्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की जबरदस्त पावर देखी जा सकती है। गूगल मैप्स से एआई के जरिए लोकेशन के बारे में ऐसे पूछ सकते हैं, जैसे किसी इंसान से पूछा जाता है। नई जगहों को ढूंढने में यह फीचर आपकी काफी मदद भी करेगा। 

6. एआई अपडेट्स और नो-कोड टूल्स (AI Updates and No-Code Tools)- गूगल मैप्स लगातार एआई के जरिए काम करने वाले कई शानदार फीचर्स पेश कर रहा है। यह ऐप एआई-पावर्ड फीचर्स और नो-कोड टूल्स के साथ अपडेट होता रहता है, जो आपके सर्च एक्सपीरियंस को और ज्यादा आसान बना देते हैं। 

7. एक्सेसिबिलिटी जानकारी (Accessibility Information)- गूगल मैप्स में कई जगहों के लिए एक्सेसिबिलिटी की जानकारी मिल जाएगी। व्हील चेयर आइकन पर टैप करके आप यह जान सकते हैं कि दिव्यांग लोगों के लिए कंफर्टेबल है या नहीं। 

8. 3डी इमर्सिव व्यू (3D Immersive View)- यह फीचर आपको किसी भी जगह का 3D मॉडल देखने की इजाजत देता है। इससे आपको किसी जगह के बारे में डिटेल्ड जानकारी मिल सकती है। 3D के जरिए आप लोकेशन पर मौजूद बिल्डिंग्स, पार्क, रोड आदि को ऐसे देखते हैं। 

इसे भी पढ़ें:- पाएं 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में ये 3 बेस्ट 5G स्मार्टफोन

9. लेंस इन मैप्स (Lens in Maps)- AI से लैस यह फीचर आपको अपने कैमरे का इस्तेमाल करके किसी जगह या चीज के बारे में जानकारी देता है। 

10. डू नॉट ड्राइव (Do not Drive)- यह फीचर आपको उन जगहों को खोजने में मदद करता है जहां आप बिना ड्राइव किए जा सकते हैं। यह फीचर आपको राइड-शेयरिंग ऑप्शन दिखाता है कि आप खुद ड्राइव न करके अपनी मंजिल तक राइड-शेयरिंग के जरिए भी पहुंच सकते हैं। 

11. एआई पावर्ड सर्च विद फोटोज (AI Powered Search with Photos)- आप गूगल मैप्स में अपलोड किए फोटो की मदद से किसी जगह को खोज सकते हैं। यह फीचर एआई का इस्तेमाल करके फोटो में मौजूद चीजों और जगहों की पहचान करता है और आपको इससे जुडे़ रिजल्ट दिखाता है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#GoogleMapsFeatures #GoogleMaps #destinations #Google #Maps #AI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *