अहमदाबाद की Rhea Singha ने जीता Miss Universe India 2024 का खिताब

Rhea Singha

साल 2024 का Miss Universe India का खिताब अहमदाबाद की रहने वाली रिया सिंघा (Rhea Singha) ने 50 से अधिक प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए अपने नाम किया। 22 सितंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है। और इसकी विजेता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस प्रतियोगिता में साल 2015 की मिस यूनिवर्स  इंडिया रह चुकीं उर्वशी रौतेला, बतौर जज इस प्रतियोगित में शामिल हुई थीं और उन्होंने ही रिया को इस ख़िताब से नवाजा। 

9 साल पहले उर्वशी रौतेला ने जीता था यह खिताब

गौरतलब है कि आज से ठीक 9 साल पहले उर्वशी रौतेला ने भी इस ताज को पहना था। रिया को पहनाते समय उनके के चेहरे पर गजब की खुशी दिखाई दे रही थी। अपने बयान में उन्होंने कहा कि “वो भी इन लड़कियों जैसा ही महसूस कर रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि भारत इस साल फिर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करेगा।”

‘मिस टीन गुजरात का खिताब’ भी जीत चुकी हैं Rhea Singha 

16 वर्ष की आयु में मॉडलिंग शुरू करने वाली रिया सिंघा (Rhea Singha) ने ‘मिस टीन गुजरात का खिताब’ भी जीता था। इसके अलावा साल 2023 में  मड्रिड में आयोजित ‘मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता’ में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उक्त प्रतियोगिता में 25 महिलाओं ने भी भाग लिया था। उस प्रतियोगिता में रिया ने शीर्ष 6 में अपनी जगह बनाई थी। मिस यूनिवर्स इंडिया का ख़िताब जीतने के बाद अब वो इस साल होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

बात करें रिया सिंघा के निजी जीवन की, तो वो गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं और अभी महज 19 साल की हैं। उनके माता-पिता का नाम रीटा सिंघा और ब्रिजेश सिंघा है। वर्तमान में रिया गुजरात की एसएल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं। 

मैक्सिको में मिस यूनिवर्स की जाएगी प्रतियोगिता आयोजित 

खबर के मुताबिक मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता इस वर्ष मैक्सिको में आयोजित की जाएगी। और इस प्रतियोगिता में रिया सिंघा (Rhea Singha) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल भाग लेंगे। जिनमें से किसी एक के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजेगा। बता दें कि हरनाज संधू ने साल 2021 में आखिरी बार भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। 

#Ahmedabad #MissIndia2024 #CrowningMoment #InspiringWomen #PageantQueen #BeautyWithPurpose #Empowerment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *