PM Modi ने युद्ध को लेकर जेलेंस्की से कही यह महत्वपूर्ण बात

PM Modi

अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से द्विपक्षीय मुलाकात की। एक महीने के अंदर यह दोनों नेताओं के बीच दूसरी मुलाकात है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि, ‘पीएम मोदी ने इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से कई मुद्दों पर बात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, “उन्होंने हमेशा शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने की बात की है। अगर शांति नहीं होगी, तो विकास भी संभव नहीं। युद्ध खत्म होगा या नहीं, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन सभी लोगों की कोशिश किसी भी तरह से इस युद्ध को खत्म करने पर केंद्रित है।”

बीते 23 अगस्त को पीएम मोदी (PM Modi) ने किया था यूक्रेन का दौरा 

बता दें कि, पीएम मोदी (PM Modi) ने बीते 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा किया था। साल 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद यह किसी भी भारतीय पीएम की पहली यूक्रेन यात्रा थी। वहां पर यूक्रेनी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने युद्ध रोकने और जल्द शांति बहाल के लिए हर संभव तरीके से मदद करने की इच्छा जताई थी। दोनों नेताओं की तरफ से जारी संयुक्त बयान में भी कहा गया था, कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक साझेदारी की तरफ बढ़ाने के इच्छुक हैं। 

यूक्रेन के अनुरोध पर हुई बैठक 

पीएम मोदी (PM Modi) और राष्ट्रपति जेलेंस्की की न्यूयॉर्क में हुई बैठक की जानकारी देते हुए विदेश सचिव ने कहा, “इस बैठक के लिए यूक्रेनी पक्ष की तरफ से अनुरोध किया गया था, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच यह बैठक हुई। बैठक में दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।” विदेश सचिव ने कहा कि, “राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें बताया कि युद्ध को रोकने के लिए उनकी अलग-अलग देश के नेताओं से बात हुई है और आगे भी इस विषय पर चर्चा होती रहेगी। सभी इस बात पर सहमत हैं कि किसी भी तरह युद्ध को रोकने के लिए सीजफायर का रास्ता निकालना होगा। इस मुद्दे पर हमारे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।” 

पीएम मोदी (PM Modi) क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं अमेरिका

बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने के अलावा संयुक्त राष्ट्र के ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ में भी भाषण दिया। साथ ही कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी कर रहे। 

#IndiaUkraine #GlobalPolitics #InternationalRelations #PeaceTalks #Leadership #PoliticalNews #WorldLeaders

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *