Maharashtra: चुनाव आयोग की टीम 26 सितंबर को पहुंच रही महाराष्ट्र, राज्य में बढ़ी सियासी हलचल, जानिए कब बजेगा चुनावी बिगुल?

Maharshtra Election

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में जारी विधानसभा चुनावों के बीच चुनाव आयोग ने अब महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड चुनावों की तैयारी भी शुरू कर दी है। चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोग जल्द ही इन राज्यों का दौरा करने जा रही है। चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र (Maharashtra) आ रही है। आयोग द्वारा 28 सितंबर को मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस भी की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस दिन ही आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर देगा। 

तारीखों के ऐलान के पहले शिंदे सरकार कर सकती है बड़ी घोषणाएं 

चुनाव आयोग के इस दौरे से पहले राज्य सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। शिंदे सरकार ने एक साथ कई अहम फैसले लिए थे। इसमें राज्य के तीर्थ स्थलों के विकास के लिए 350 करोड़ रुपये की स्वीकृति देना भी शामिल है। माना जा रहा है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले शिंदे सरकार मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़ी घोषणाएं भी कर सकती है। 

महाराष्ट्र (Maharashtra) दौरे में चुनाव आयोग का यह रहेगा शेड्यूल  

चुनाव आयोग ने अपने चुनावी कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि, “उनकी टीम 26 सितंबर को महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचेगी। यह टीम अगले दिन यानी 27 सितंबर को सभी राजनीतिक दलों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। इसके अलावा सभी जिले के डीसी और एसपी के साथ भी बैठक करेगी। इन बैठकों के बाद आयोग की टीम 28 सितंबर को मुंबई में मीडिया को संबोधित करेगी।” ऐसे में माना जा रहा है कि, आयोग इस दिन चुनाव तारीखों का ऐलान भी कर सकता है। हालांकि, कुछ राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि चुनावी तारीखों का ऐलान 10 अक्टूबर तक हो सकता है। 

2019 चुनाव में क्या रही थी स्थिति?

बता दें कि, महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा में कुल 288 विधानसभा सीटें है। राज्य में बहुमत की सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन के पास 145 विधायक होने जरूरी हैं। साल 2019 में भाजपा और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और 161 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन सीएम पद पर मतभेद के कारण शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन तोड़ कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर लिया। इस चुनाव में कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार के चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति और महाविकास आघाडी के बीच मुकाबला होगा। 

#Polls2024 #ElectionBuzz #MaharashtraPolitics #VoteReady #ElectionUpdates #PoliticalCampaign #ElectionCountdown

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *