दुर्गा पूजा मनाई तो…बांग्लादेश में हिन्दुओं को कट्टरपंथियों से मिल रही खुलेआम धमकी,  अंतरिम सरकार मौन!

durga pooja threat

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों को खुली छूट मिल गई है। अब ये देश के हिंदू अल्पसंख्यकों को सरेआम डरा धमका रहे और दुर्गा पूजा न मनाने के लिए खुलेआम धमकियां दे रहे। उनसे कहा जा रहा है कि, वे न तो दुर्गा पूजा मनाएं और न ही मूर्ति विसर्जन में भी शामिल हों। कट्टरपंथी समूहों द्वारा मिल रही इस धमकी की वजह से कुछ स्थानों पर दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन स्थान बदलने पर मजबूर होना पड़ा है। 

दुर्गा पूजा बांग्लादेश में मनाया जाने वाला हिंदुओं को सबसे बड़ा त्योहार है

बता दें कि, दुर्गा पूजा भारत के साथ बांग्लादेश में मनाया जाने वाला हिंदुओं को सबसे बड़ा त्योहार है। इस बार यह 9 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। बांग्लादेश पुलिस के अनुसार, यहां 32,666 मंडपों में दुर्गा पूजा उत्सव मनाने की तैयारी हो रही है। हालांकि, दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले ही हिन्दुओं को इसे न मनाने की धमकी मिलने लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कट्टरपंथी समूहों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से दुर्गा पूजा त्योहार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही त्योहार मनाने वाले हिन्दुओं को परिणाम भुगतने की धमकी दी है। 

दुर्गा पूजा पर राष्ट्रीय अवकाश बंद करने की मांग 

रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की कट्टरपंथी इस्लामी समूह इंसाफ कीमकरी ने बीते दिनों ढाका में प्रदर्शन कर दुर्गा पूजा त्योहार के लिए सेक्टरों में खेल का मैदान देने का विरोध किया। ये प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे कि, ‘सड़क बंद करके दुर्गा पूजा न करो’, ‘हिंदुओं के त्योहार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना बंद करो’। ये प्रदर्शनकारी दुर्गा पूजा को मुसलमानों के लिए परेशानी बता रहे हैं। 

 मंदिरों में भारत विरोधी बैनर लगाने का दिया फरमान 

इतना ही नहीं, ये कट्टरपंथी हिंदुओं को बांग्लादेश के लिए अपनी वफादारी साबित करने के लिए मंदिरों में भारत विरोधी बैनर लगाने को कहा है। इस दौरान ढाका के कई इलाके में मूर्तियों को तोड़ने की खबरें भी आई हैं। 22 सितंबर को लक्ष्मीगंज जिले में मदरसे के लड़कों ने एक मंदिर पर धावा बोल देवी दुर्गा की प्रतिमा को तोड़ दिया। वहीं, खुलना में दुर्गा पूजा मनाने की तैयारी कर रहे हिन्दुओं से पांच लाख बांग्लादेशी टका देने की मांग की गई है। इसी तरह ढाका के उत्तरा उपनगर में भी कट्टरपंथियों ने दुर्गा पूजा का विरोध किया है। इन सभी घटनाओं ने हिंदू समुदाय के अंदर डर बढ़ा दिया है। 

#DurgaPuja2024 #HindusInBangladesh #StopReligiousViolence #BangladeshCrisis #DurgaPujaSafety #ProtectHinduRight #ReligiousIntolerance

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *