PDP kingmaker J&K: जम्मू कश्मीर में किंगमेकर बन सकती है PDP? कांग्रेस-एनसी परिणाम आने से पहले जुटे लुभाने में

जम्मू कश्मीर में किंगमेकर बन सकती है PDP

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा कल होगी, लेकिन उसके पहले सरकार बनाने के लिए गठबंधन की कोशिशें तेज हो गई हैं। एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें हासिल करते हुए दिखाया गया है। कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने इस एग्जिट पोल को चुनाव की सच्ची तस्वीर बताते हुए कहा है कि हमें चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलेगा, अगर हम कुछ सीटों से पीछे रह जाते हैं, तो समान विचारधारा वाले दलों के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

एनसी और कांग्रेस मिलकर बनाने जा रही है सरकार 

वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी कहा कि “जम्मू कश्मीर में इस बार एनसी और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। अगर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) भी हमारे साथ जुड़ना चाहती है, तो ये बेहद अच्छी बात है।” दरअसल, पीडीपी नेता जुहैब यूसुफ मीर ने एग्जिट पोल सामने आने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए उनकी पार्टी एनसी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: “जम्मू-कश्मीर को 3 खानदानों ने किया खोखला”, PM मोदी के डोडा रैली से जुड़ी पूरी जानकारी यहां

हम सभी एक ही राह पर चल रहे 

पीडीपी लीडर के इस बयान को लेकर कांग्रेस और एनसी के नेता जवाब दे रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला ने जुहैब यूसुफ के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि “उनकी सोच सही है, हम सभी यहां एक ही राह पर चल रहे हैं। हम सभी का मकसद नफरत को खत्म कर जम्मू-कश्मीर को इकट्‌ठा रखना है। इसके लिए सभी का साथ आना बेहद जरूरी है।” बता दें कि, ज्यादातर एग्जिट पोल में एनसी-कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें दी गई हैं। भाजपा को भी 2014 के विधानसभा चुनाव से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है। हालांकि बहुमत किसी को नहीं मिल रहा। इसलिए चुनाव परिणाम आने के बाद पीडीपी किंग मेकर बन सकती है। 

भाजपा के साथ गठबंधन पर फारूक अब्दुल्ला का इनकार

मीडिया ने फारूक अब्दुल्ला से भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर भी सवाल पूछा। जिसपर उन्होंने कहा कि “सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी भाजपा के साथ कभी भी गठबंधन नहीं करेगी। क्योंकि चुनाव में जो भी मत हमें मिले हैं, वे भाजपा के खिलाफ हैं। भाजपा हमेशा मुस्लिम समुदाय को मुश्किल में डालती है, उनके घरों, दुकानों, मकानों और मस्जिदों पर बुलडोजर चलाती है। उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं है। ऐसे में आप कैसे कह सकते हैं कि हम उनके साथ जाएंगे?”

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#JKElections #PoliticalStrategy #ElectionResults #PDPRole #JKPolitics #AlliancePolitics #PoliticalPower

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *