लोकसभा चुनाव के समय फंड की कमी का दावा करने वाली कांग्रेस ने चुनावों के दौरान प्रचार पर जमकर पैसा लुटाया है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को बताया है कि उसने लोकसभा चुनाव और उसके साथ आयोजित आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के विधानसभा चुनावों में प्रचार पर करीब 585 करोड़ रुपये खर्च किए। कांग्रेस ने आयोग को दिए अपने चुनाव व्यय रिपोर्ट में बताया कि उसने इन चुनावों के दौरान विज्ञापनों और मीडिया में प्रचार अभियान पर 410 करोड़ रुपये, सोशल मीडिया, ऐप और अन्य डिजिटल माध्यमों से प्रचार पर करीब 46 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
बता दें कि, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बीते लोकसभा चुनाव के दौरान धन की कमी का जिक्र करते हुए कहा था कि, उसके पास इतना फंड नहीं है कि वह भाजपा की तरह देश भर में प्रचार कर सके। साथ ही कांग्रेस ने भाजपा पर पार्टी के बैंक खातों को सीज करने का आरोप भी लगाया था। दरअसल, आयकर रिटर्न के विवादों को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस के कुछ बैंक खातों से पैसा निकालने पर रोक लगा दिया था। जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंचा और अदालत ने खातों पर से रोक हटा दी थी। कांग्रेस ने लोकसभा संसदीय चुनाव में 543 सीटों पर लड़ी थी और 99 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी।
इसे भी पढ़ें:- जानिए प्रत्याशी को चुनाव में कितने रूपये खर्च करने की होती है अनुमति
स्टार प्रचारकों के हवाई यात्रा पर खर्च किए 105 करोड़ खर्च
कांग्रेस ने अपने चुनाव व्यय रिपोर्ट में बताया कि, उसने संसदीय चुनाव प्रचार के दौरान अपने स्टार प्रचारकों की हवाई यात्रा पर करीब 105 करोड़ रुपये खर्च किए। स्टार प्रचारकों के इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी समेत कई अन्य नेता शामिल थे। इसके अलावा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी का पोस्टर, बैनर, होर्डिंग समेत अन्य प्रचार सामग्री की छपाई पर कुल 68.62 करोड़ रुपये खर्च हुए। साथ ही पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी समेत कई अन्य उम्मीदवारों को 11.20 करोड़ रुपये भुगतान किए थे।
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में बताया गया था कि, उसके पास विभिन्न जमा राशि के रूप में कुल 170 करोड़ रुपये हैं। हालांकि इसके बाद चुनाव के दौरान कांग्रेस को कई जगह से फंड मिला। कांग्रेस को 13.76 करोड़ रुपये नकदी समेत विभिन्न रूपों में 539.37 करोड़ रुपये का फंड प्राप्त हुआ।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#PoliticalFunding #CampaignExpenses #IndianPolitics #CongressVsBJP #ElectionCampaign2024 #FundingTransparency #CongressStrategy