कांग्रेस का सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर बीजेपी के एक सांसद को धक्का देने का आरोप है। दरअसल, ओडिशा से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी (BJP MP Pratap Sarangi) ने आरोप लगाया कि “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक सांसद को धक्का दिया और वह सांसद उनके ऊपर गिरा फिर वह भी नीचे गिर पड़े। जिस कारण नीचे गिरने से उनके सिर में चोट लगी। धक्का-मुक्की की इस घटना में भाजपा के अन्य सांसद मुकेश राजपूत भी बेहोश हो गए। उनके सिर पर भी गंभीर चोट लगी। बता दें कि गुरुवार को संसद परिसर में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ भाजपा सांसदों की धक्का-मुक्की हुई। इस घटना में भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत जख्मी हो गए।
दोनों सांसदों के सिर में चोट लगी गंभीर चोट
मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनों सांसदों के सिर में चोट लगी है। चोट की गंभीरता को देखते हुए दोनों सांसदों को आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) में भर्ती किया गया है। डॉक्टर का कहना है कि “दोनों सांसदों को आईसीयू में भर्ती किया गया है।” इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में फोन कर दोनों सांसदों और उनका इलाज करने वाले डॉक्टर से बात की। बातचीत में डॉक्टर ने बताया कि “राजपूत का सीटी स्कैन हो रहा है, इसके बाद सारंगी का सीटी स्कैन होगा।”
राहुल का व्यवहार गुंडे जैसा था-निशिकांत दुबे
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dube) ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि “राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था। यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया।”
अमित शाह की इस टिप्पणी को लेकर मचा है बवाल
दरअसल, अमित शाह की टिप्पणी को लेकर संसद के दोनों सदनों में बुधवार से गतिरोध बना हुआ है। कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा विषय पर राज्यसभा में दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया। यहां तक कि विपक्षी दलों ने ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश भी जारी किया, जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि “अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम यदि भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि “कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब का अपमान किया और उन्हें चुनाव में तक हरवाया।”
बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह की, बाबासाहेब आंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) से संबंधित टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने मार्च निकाला तो भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संसद भवन के मकर द्वार के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने जमकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि भाजपा सदस्यों ने संसद परिसर में मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की।
मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाए बीजेपी सांसदों पर धक्कामुक्की के आरोप
इस बीच इस घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला लिखी चिट्ठी में कहा कि “संसद परिसर में उन पर व्यक्तिगत रूप से हमला हुआ। धक्का-मुक्की में उन्हें घुटने पर चोट लगी।” यही नहीं राहुल गांधी ने भी दावा किया कि “भाजपा सांसदों ने उन्हें और अन्य विपक्षी सदस्यों को संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की।
इसे भी पढ़ें: सीट बंटवारे पर कांग्रेस और उद्धव सेना में भारी तनातनी, चुनाव से पहले गठबंधन टूटने के संकेत
राहुल गांधी ने सफाई में कही यह बात
बता दें कि अक्सर सफेद रंग टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी गुरुवार को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे। इस पूरे मामले पर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि इस घटना का वीडियो शायद आपके कैमरे में होगा। मैं गेट से अंदर संसद में जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने मुझे धक्का दिया और धमकाया। इसके बाद यह घटना हुई। हां, धक्का-मुक्की की घटना हुई है। मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया जा रहा था, लेकिन हम इससे परेशान नहीं हुए। भाजपा के सांसद हमें अंदर जाने से रोक रहे थे। मुख्य बात यह है कि ये संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी का अपमान कर रहे हैं। संसद के भीतर जाना हमारा अधिकार है।” इस दौरान सांसद राहुल ने दावा किया कि “विपक्षी नेताओं के साथ धक्का-मुक्की हुई, लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#BJPMP #ICU #BabaSahebDrBhimRaoAmbedkar #DrBhimRaoAmbedkar #Congress #BJP #AmitShah #RahulGandhi #BJPMPPratapSarangi