Rahul Gandhi accusations : धक्कामुक्की के बाद राहुल गांधी पर लगे महिला सांसद से बदसलूकी के आरोप

female MP scuffle

संसद परिसर में धक्कामुक्की और उसके बाद राहुल गांधी पर लगे आरोप से मचा बवाल है कि शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक राहुल (Rahul Gandhi accusations) आरोपों से घिरते जा रहे हैं। खबर के मुताबिक नगालैंड से बीजेपी की महिला सांसद एस.फांगनॉन कोन्याक ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसके लिए राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ को पत्र भी लिखा है। इस दौरान राज्यसभा सांसद फांगनॉन पी.कोनयाक ने कहा कि “मेरी गरिमा और आत्मसम्मान को गहरा आघात पहुंचा है। आज जो कुछ हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए था।” 

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi accusations) करीब आए…मुझे अच्छा नहीं लगा- सांसद एस. फांगनॉन कोन्याक 

नगालैंड की भाजपा सांसद एस. फांगनॉन कोन्याक ने राहुल गांधी पर संसद में धमकाने और असहज व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्यसभा सभापति को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। इस मुद्दे पर एस.फांगनॉन पी.कोनयाक ने बताया कि “नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी करीब आए…मुझे अच्छा नहीं लगा और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। आज जो कुछ हुआ वह बहुत दुखद है,ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमें उनकी धमकी देने वाली भाषा पसंद नहीं आई। मैंने राज्यसभा के सभापति से भी शिकायत की है।”

इसे भी पढ़ें:- घर की बहू को धक्का देकर निकालने वाले लालू एवं तेजस्वी यादव के मुंह से महिला सम्मान की बात नहीं लगती अच्छी

यह तरीका नहीं है संसद का, मैंने चेयरमैन से शिकायत भी की

जानकारी के मुताबिक नगालैंड की बीजेपी सांसद ने अपने पत्र में लिखा कि हम लोग प्रोटेस्ट कर रहे थे तब लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी जी मेरे बहुत करीब आ गए। मुझे बहुत असहजता हुई,अच्छा नहीं लगा। फिर वह नारे लगाने लगे। ऐसा नहीं होता है। वह बहुत क्लोज प्रॉक्सिमिटी में थ्रेटेनिंग पोज में खड़े हो गए। ऐसा नहीं है कि हम खुद को प्रोटेक्ट नहीं कर सकते हैं, लेकिन वो नियम नहीं है। इस मामले पर कोनयाक ने आगे कहा कि “यह तरीका नहीं है संसद का। आज जो हुआ है,बहुत दिल दुखा है,अच्छा नहीं लगा। ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि एक सांसद दूसरे सांसद को रिस्पेक्ट देता है,इज्जत देता है। हम लोग कोई आता है तो बैठ जाते हैं, साइड में हो जाते हैं। जब हम लोग प्रोटेस्ट में कर रहे थे तो वह आगे आकर डरा रहे थे। ये अच्छा नहीं लगा। मैं एससी हूं। नगालैंड से हूं, महिला हूं। अच्छा नहीं लगा, इसलिए मैंने चेयरमैन से शिकायत भी की है।”  खैर, बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी की निंदा की और इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाया। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#IndianPolitics #LokSabha #CongressLeader #PoliticalControversy #WomenSafety #IndiaNews #BreakingNews 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *