गुरूवार के दिन संसदीय इतिहास में बड़ा ही रोचक रहा। संसद में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने के बजाय देश के सांसद आपस में ही उलझ पड़े। मजा यह कि संसद को उन्होंने गली नुक्क्ड़ में होने वाला तमाशा बना दिया। दरअसल, संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए। बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने राहुल गांधी द्वारा धक्का-मुक्की करने संबंधी भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि “यह सब गृह मंत्री अमित शाह को बचाने के लिए रची गई साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि “भाजपा सांसदों ने गुंडागर्दी की और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया।”
मेरी आंखों के सामने खड़गे जी को धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया गया- Priyanka Gandhi
संसद परिसर में संवाददाताओं से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि “राहुल जी आंबेडकर की तस्वीर लेकर और जय भीम के नारे लगाते हुए संसद में जा रहे थे। उन्हें संसद में जाने से किसने रोका? हम कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन किसी को नहीं रोका।” इस बीच उन्होंने दावा किया कि “सिर्फ अमित शाह जी की खाल बचाने के लिए यह साजिश रची गयी है कि राहुल ने किसी को धक्का मारा है। मेरी आंखों के सामने खड़गे जी को धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया गया। इसके बाद माकपा के एक सांसद को धक्के मारकर उनके ऊपर गिरा दिया गया।” इस दौरान प्रियंका गांधी ने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि “अगर वे बाबासाहेब आंबेडकर का सम्मान करते हैं, तो जय भीम का नारा लगाकर दिखाएं।” कांग्रेस नेता ने कहा कि “अगर देश को कोई भ्रम था तो वो अब दूर हो जाना चाहिए कि ये लोग संविधान की रक्षा करेंगे। इनकी असली भावना अमित शाह के मुंह से निकल गई है।”
इसे भी पढ़ें:- अमित शाह के बयान से भड़कीं मायावती कहा, ‘वैसा ही हाल होगा, जैसा कांग्रेस का हुआ है’
धक्का-मुक्की की घटना की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे संसद मार्ग पुलिस थाने
मिली जानकारी के मुताबिक संसद के मकर द्वार पर को विपक्षी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के मामले की शिकायत दर्ज कराने अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज समेत एनडीए के तीनों सांसद संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचे। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि “ठाकुर और स्वराज ने तेलुगू देशम पार्टी के एक सांसद के साथ पुलिस थाने में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#PriyankaGandhiAccusation #BJPPolitics #CongressAccusations #AmitShahDefense #PoliticalDrama #IndianPolitics #SazishExposed