Protect Aadhaar : कहीं आपका आधार कार्ड कोई दूसरा तो नहीं कर रहा इस्तेमाल? ऐसे करें चेक और लॉक 

Aadhaar Security

भारत में आधार कार्ड लगभग हर सरकारी (Protect Aadhaar) काम के लिए जरूरी हो गया है। मसलन, बैंक में खाता खुलवाना हो, नया सिम कार्ड लेना हो और फिर कोई अन्य काम ही क्यों न हो। इसके अलावा वर्तमान समय में आधार कार्ड से कई तरह की धोखाधड़ी भी बढ़ती जा रही है। खासकर तब से, जब से इसे बैंक अकाउंट और सरकारी योजनाओं से जोड़ दिया गया है। ऐसे में इसका गलत इस्तेमाल होने का भी खतरा रहता है। चिंता इस बात कि एक आम आदमी को कैसे पता चले कि हमारे कार्ड का कोई दुरूपयोग तो नहीं कर रहा है।

आधार कार्ड में बहुत सारी होती है गोपनीय जानकारी – Protect Aadhaar

 चिंता की बड़ी वजह यह भी कि आधार कार्ड में हमारी बहुत सारी गोपनीय जानकारी होती है, इसलिए इसे बहुत संभालकर रखना चाहिए। अगर कोई गलत इंसान हमारे आधार कार्ड का इस्तेमाल कर ले तो बहुत बड़ी समस्या हो सकती है। अब बड़ा सवाल यह कि यह कैसे पता चलेगा कि कोई हमारा आधार कार्ड गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहा। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको आसान सा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से यह चेक कर सकेंगे कि किसी ने आपके आधार कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। 

इस तरह करें अपने आधार कार्ड की जांच 

  • सबसे पहले, MyAadhaar वेबसाइट पर जाएं और जाकर लॉगिन करें
  • फिर अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड भरें
  • इसके बाद ओटीपी के साथ लॉगिन करें” पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे डालकर लॉगिन कर लें.
  • अब “Authentication History” सेक्शन में जाएं
  • वहां आपको पता चलेगा कि आपका आधार कार्ड कब-कब इस्तेमाल किया गया है 
  • यदि आपको लगता है कि किसी ने आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है, तो तुरंत UIDAI को रिपोर्ट करें

इस तरह ऑनलाइन करें अपने आधार कार्ड को लॉक 

  • सबसे पहले MyAadhaar पोर्टल पर जाएं और लॉक/अनलॉक आधार को चुनें
  • अपना नाम, पिन कोड, वर्चुअल आईडी और कैप्चा कोड डालें
  • इसके बाद फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे डालकर सबमिट करें
  • लो हो गया आपका आधार कार्ड लॉक
  • जरूरत पड़ने पर आप इसे फिर से इसी तरह अनलॉक कर सकते हैं

इसके अलावा आप बायोमेट्रिक लॉक जैसी सुविधा का उपयोग करके अपने आधार कार्ड को और सुरक्षित बना सकते हैं। 

Read Also:- अब तो पाकिस्तानी इस कदर बदनाम हो गए हैं कि उन्हें मुस्लिम देश ही नहीं दे रहे हैं वीजा

नियमित रूप जांचते रहे अपना आधार कार्ड 

कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल न कर सके, इसलिए अपने आधार कार्ड की सुरक्षा करना बहुत जरूरी है। किसी भी तरह की अनहोनी के लिए आपको नियमित रूप से यह जांचते रहना चाहिए कि आपका आधार कार्ड कहां और कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह आप आसानी से अपने आधार कार्ड को चेक करने के साथ-साथ लॉक भी कर सकते हैं। 

Latest News  Supreme News Network 

#SecureAadhaar #AadhaarProtection #DigitalIdentitySafety #IdentityTheftPrevention #LockAadhaar #AadhaarMisuse #PrivacyFirst

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *