प्रमुख खबरें

Lover suicide news: प्रेमी ने प्रेमिका के घर में की आत्महत्या, बेहरहम प्रेमिका ने शव को घर से फेंका 50 मीटर दूर

आज के दौर में रिश्ते कब और कैसे बदल जाएं, कहा नहीं जा सकता। ऐसे ही बदलते रिश्ते की एक कहानी राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं जिले से आई है, जहाँ एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या (Lover suicide news) कर ली। घटना जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव की कीर की ढाणी की है। दरअसल,11 जनवरी की रात 40 वर्षीय हंसराज ने अपनी प्रेमिका गीता देवी के घर में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने शव को घर से बाहर निकालकर सड़क किनारे रख दिया। 

हंसराज ने टिनशेड में लगे पंखे के हुक से फंदा लगाकर दे दी जान (Lover suicide news) 

पुलिस के मुताबिक गीता देवी ने 10 जनवरी की रात हंसराज को अपने घर बुलाया था। हंसराज ने वहां खाना खायाा और इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इससे गीता नाराज होकर घर से बाहर चली गई। इस दरम्यान कुछ देर बाद जब वह लौटी तो उसने देखा कि हंसराज ने टिनशेड में लगे पंखे के हुक से फंदा लगाकर जान दे (Lover suicide news) दी है। प्रेमी को फंदे से लटकता देख गीता डर गई और आनन-फानन में फंदा काटकर शव को नीचे उतारा। इसके बाद उसने मृतक के मुंह पर पानी डाला, लेकिन तबतक हंसराज की मौत हो चुकी थी। हंसराज को मरा देख गीता ने उसके शव को अपने घर से करीब 50 मीटर दूर सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद उसने हंसराज के मोबाइल की सिम निकालकर तोड़ दी और मोबाइल को घर में छिपा दिया ताकि यह न पता चल सके कि हंसराज यहाँ आया हुआ था। 

इसे भी पढ़ें:- प्रतिबंधित चीनी मांझे से 4 वर्षीय बच्चे के अलावा 4 अन्य लोगों की गला कटने से हुई मौत 

पुलिस सभी पहलुओं की कर रही है जांच 

प्रथम दृष्टया पुलिस ने मामले को आत्महत्या (Lover suicide news) माना है। खैर, पुलिस ने सबूत मिटाने के आरोप में गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर डीएसपी राजवीर सिंह ने कहा कि “आरोपी महिला ने शव को सड़क किनारे डालकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की। महिला के पति की 9 साल पहले मौत हो चुकी थी और वह अकेली रहती थी।” प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोठड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने कहा कि “शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।” हालांकि मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। इस बीच हंसराज के भाई रणजीत ने सवाल उठाया है कि “गीता अकेली 40 वर्षीय व्यक्ति का शव इतनी दूर तक कैसे ले गई, क्या इस घटना में कोई और भी शामिल था?” परिवार के आरोपों के चलते पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

RelationshipTragedy#ShockingNews#SuicideCase#CrimeNews#HeartbreakingStory

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »