Cancer in Women: महिलाओं में इन 5 कैंसर का रहता है सबसे अधिक खतरा

Cancer in women

कैंसर बीमारियों का एक बड़ा ग्रुप है। यह रोग तब होता है, जब मनुष्य के शरीर के सामान्य सेल्स, कैंसर सेल्स बन जाते हैं। यह सेल्स लगातार बढ़ते रहते हैं और पूरे शरीर में फैल जाते हैं। यह एक गंभीर रोग है, जो जानलेवा हो सकता है। किसी भी व्यक्ति को कैंसर प्रभावित कर सकता है, फिर चाहे वो पुरुष हो या महिला। लेकिन, सर्वाइकल और ओवेरियन कैंसर (Ovarian cancer) केवल महिलाओं को ही प्रभावित करते हैं। महिलाओं में त्वचा कैंसर के बाद सबसे आम प्रकार का कैंसर है ब्रेस्ट कैंसर। शीघ्र पता लगने से कैंसर का सफलतापूर्वक इलाज होने की अधिक संभावना रहती है। आईये जानें महिलाओं में कैंसर (Cancer in Women) के कॉमन प्रकारों के बारे में।

महिलाओं में होने वाले कैंसर 

कुछ कैंसर महिलाओं को सबसे अधिक प्रभावित करते हैं, इन्हें कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी (American cancer society) के अनुसार महिलाओं में पाए जाने वाले सामान्य कैंसर निम्नलिखित हैं। 

1) ब्रेस्ट कैंसर

यह महिलाओं में कैंसर (Cancer in Women) अधिक सामान्य है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी (American cancer society) की मानें, तो यह कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन उम्र के बढ़ने के साथ ही इसका रिस्क बढ़ जाता है। इसके सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं। 

  • ब्रेस्ट में गांठ या सूजन
  • अंडरआर्म में गांठ
  • निप्पल में बदलाव या डिस्चार्ज
  • ब्रेस्ट या निप्पल में दर्द
  • ब्रेस्ट की स्किन का लाल, खुजली वाली और मोटा होना

ब्रेस्ट कैंसर के उपचार कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जिसके अनुसार डॉक्टर रोगी के लिए उपचार निर्धारित करते हैं। ब्रेस्ट कैंसर के लिए सबसे पहले उपचार सर्जरी है। इसके अलावा उपचार के अन्य तरीकों में रेडियोथेरेपी, हॉर्मोन थेरेपी, कीमोथेरेपी और टार्गेटेड ड्रग्स शामिल हैं।

2) ओवेरियन कैंसर 

ओवेरियन कैंसर ओवेरियन और फॉलोपियन ट्यूब्स में होने वाली असामान्य ग्रोथ है। इसके लक्षण इस प्रकार हैं। 

  • वजाइनल ब्लीडिंग या असामान्य डिस्चार्ज
  • पीठ के नीचे या पेट में दर्द
  • खाने में समस्या 
  • जी मिचलाना
  • वजन का कम होना
  • बार-बार पेशाब आना
  • कब्ज

महिलाओं में कैंसर के इलाज का लक्ष्य शरीर से कैंसर को रिमूव करना होता है। इस कैंसर के अन्य उपचारों में सर्जरी, कीमोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी, हॉर्मोन थेरेपी, रेडिएशन थेरेपी आदि शामिल हैं। 

3) सर्वाइकल कैंसर

महिलाओं में कैंसर (Cancer in Women) में यह कैंसर भी सामान्य है। सर्वाइकल कैंसर उन सेल्स की ग्रोथ को कहा जाता है, जो गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होती हैं। इसके सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं। 

  • मेनोपॉज और सेक्स के बाद वजाइनल ब्लीडिंग 
  • पीरियड का सामान्य से अधिक और ज्यादा समय तक होना
  • वॉटरी डिस्चार्ज

कई चीजों का ध्यान रखकर ही डॉक्टर इसके उपचार की सलाह देते हैं, जैसे कैंसर की स्टेज, रोगी की उम्र और हेल्थ आदि। सर्वाइकल कैंसर के उपचार में रेडिएशन, कीमोथेरेपी, सर्जरी, टार्गेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी आदि शामिल हैं।

4) स्किन कैंसर

स्किन कैंसर, त्वचा की कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि को कहा जाता है। इसके लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं: 

  • स्किन में बदलाव
  • तिल जो बड़ा हो जाता है
  • घाव जो ठीक न हो
  • पपड़ीदार लाल धब्बा

महिलाओं में कैंसर (Cancer in women) का उपचार कैंसर की अवस्था पर निर्भर करता है। कई बार बायोप्सी से सभी कैंसर टिश्यूज को हटा दिया जाता है। इसके अन्य उपचारों में क्रायोथेरेपी, एक्सिशनल सर्जरी, मोह्स सर्जरी, क्यूरेटेज और इलेक्ट्रोडेसिकेशन, कीमोथेरेपी , रेडिएशन थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी आदि शामिल हैं। 

5) फेफड़ों का कैंसर

फेफड़ों का कैंसर, रोगी के फेफड़ों को प्रभावित करता है। महिलाओं में कैंसर के लक्षण इस प्रकार हैं। 

  • नई खांसी जो ठीक न हो
  • छाती में दर्द
  • खांसी में खून आना
  • सांस लेने में समस्या
  • कमजोरी

फेफड़ों के कैंसर का उपचार कैंसर के प्रकार, रोगी के स्वास्थ्य आदि पर निर्भर करता है। अगर यह कैंसर लिम्फ नोड्स से आगे नहीं फैला हो, तो ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी की जा सकती है। इसके अलावा कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, टारगेट थेरेपी, रेडिएशन थेरेपी जैसे तरीकों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

विशेष ध्यान दें: यहां दी गई जानकारी रिसर्च के आधार पर दी गई है। लेकिन अगर आप किसी भी शारीरिक समस्या से परेशान हैं, तो अपने हेल्थ एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

यहां दी गई जानकारी रिसर्च के आधार पर दी गई है। लेकिन अगर आप किसी भी शारीरिक परेशानी की समस्या से परेशान हैं, तो अपने हेल्थ एक्सपर्ट से ज़रूर सलाह लें।

#OvarianCancer #CervicalCancer #CancerPrevention #HealthyLiving #CancerRisk #HealthTips #WomensWellness

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *