डॉक्टरों पर कसा CBI का शिकंजा, पूछे ये सख्त सवाल 

CBI

कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की जघन्‍य अपराध के मामले में सीबीआई (CBI) की जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अब तक पीड़िता के तीन साथी डॉक्टरों समेत कई अन्‍य संद‍िग्‍धों से पूछताछ की है। साथ ही घटना स्‍थल से साक्ष्‍य जुटाकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई अब ऐसे लोगों की लिस्‍ट बना रही है, जो उस दिन अस्‍पताल में मौजूद थे और घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी दे सकें।    

सीबीआई (CBI) ने पूछे ये सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई ने जिन तीन डॉक्टरों से पूछताछ की है। उनसे कई नई जानकारियां मिली हैं। सीबीआई ने इनसे पूछा था कि जिस रात अपराध हुआ, उस रात उनका रूटीन क्‍या था और उन्‍हें घटना के बारे में क्या पता है। साथ ही इन डॉक्टरों से यह भी पूछा गया कि जब वो पीड़िता डॉक्टर के साथ डिनर कर रहे थे, तब क्‍या कुछ हुआ था?  उस रात घटना से पहले पीड़िता को आखिरी बार किसने देखा था? सभी डॉक्‍टरों के बयानों को सीबीआई ने दर्ज कर लिया है। 

सीबीआई (CBI) ने पूछताछ के लिए 10 लोगों को किया तलब

बता दें कि सीबीआई (CBI) ने अभी तक आरजी कर अस्पताल के डॉक्‍टर और सिक्योरिटी सुपरवाइजर समेत 10 लोगों को तलब किया है। यह सभी उस रात ड्यूटी पर थे। सीबीआई अधिकारियों ने ड्यूटी रोस्टर के साथ सुपरवाइजर से पूछताछ कर यह पता कर रही क‍ि उस रात किस मंजिल पर कौन सा गार्ड ड्यूटी पर तैनात था। सीबीआई की इस लिस्‍ट में वे दोनों अस्थायी सुरक्षा गार्डों भी शामिल हैं, जिन्‍हें अस्पताल द्वारा पहले ही निलंबित किया जा चुका है। 

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से 24 घंटे हुई पूछताछ

सीबीआई (CBI) ने ट्रेनी डॉक्‍टरों और गार्ड से पूछताछ करने के अलावा अस्‍पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी काफी देर तक पूछताछ की है। जांच में शामिल होने के लिए डॉ. घोष सीबीआई ऑफिस पहुंच थे और वहां करीब 24 घंटे तक रहे। इस दौरान जांच एजेंसी ने डॉ. घोष से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की कि घटना वाली रात वो कहां थे? घटना की जानकारी उन्‍हें कैसे मिली और उसके बाद उन्‍होंने अपने स्‍तर पर क्‍या क्‍या एक्‍शन लिया। पूर्व प्रिंसिपल को सीबीआई पूछताछ के लिए फिर से बुला सकती है। 

#CBIInvestigation #KolkataDoctorCase #JusticeForDoctor #CrimeNews #CBIProbe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *