युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के बीच हुई बैठक को काफी सफल माना जा रहा है। इस बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर हुई चर्चा के बाद जलेंस्की ने कहा कि, ‘यह एक ऐतिहासिक बैठक रही। कुछ व्यवहारिक कदमों के साथ यह दोनों देशों के लिए एक अच्छी शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शांति चाहते हैं, लेकिन समस्या यह है कि पुतिन शांति नहीं चाहते। भारत युद्ध में शांति के लिए बड़ी भूमिका निभा सकता है।’
युद्ध को रोकने में भारत निभा सकता है अपनी भूमिका
वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि भारत ने यह पहचान लिया है कि यह सिर्फ एक युद्ध नहीं है, यह एक तानाशाह व्यक्ति पुतिन का एक पूरे देश के खिालाफ छेड़ा गया असली युद्ध है। इस युद्ध को रोकने में भारत अपनी भूमिका निभा सकता है, क्योंकि आप एक बड़े देश हैं और आपका प्रभाव भी पूरी दुनिया पर काफी बहुत बड़ा है। आप चाहें तो पुतिन को रोक सकते हैं, रूस की अर्थव्यवस्था को रोक सकते हैं और दुनिया में नया मुकाम हासिल कर सकते हैं।’
भारत में कंपनियां खोलना चाहता है यूक्रेन
वहीं भारत में बने उत्पादों को खरीदने और भारत से व्यापार करने के सवाल पर वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा, ‘हां, हम इसके लिए तैयार है। भारत के साथ आदान-प्रदान करने के लिए तैयार हैं। हम भारत के सामान को खरीदने और भारत में उत्पादन करने के लिए भी तैयार हैं। हम भारत में अपनी कंपनियां खोलने के लिए तैयार हैं। यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद रहेगा।
शांति के प्रयास में भारत हर भूमिका निभाने को तैयार
वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, किसी भी समस्या का समाधान बातचीत और डिप्लोमेसी से निकलता है। इसलिए हमें बिना समय गंवाए उसी दिशा में आगे बढ़ता रहना चाहिए। यहां पर बच्चों की शहादत की जगह देखने के बाद से ही मेरा मन भरा हुआ है। मैं विशेष रूप से यूक्रेन के साथ शांति को लेकर चर्चा करना चाहता हं। मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भारत शांति के हर प्रयास में अपनी सक्रिया भूमिका निभाएगा। अगर हम कोई योगदान कर सकें तो एक मित्र होने के नाते मैं जरूर करना चाहूंगा।’ बता दें कि भारत ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया है। हालांकि जेलेंस्की कब आएंगे अभी इसे लेकर कोई तारीख तय नहीं हुई है।
#Diplomacy #GlobalRelations #ModiZelensky #IndiaForeignPolicy #UkraineConflict #InternationalRelations #ModiDiplomacy