भारत जोड़ो के बाद अब Rahul Gandhi शुरू करेंगे ‘भारत डोजो यात्रा’, जानिए क्या है ख़ास

Rahul Gandhi dojo yatra

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी नई यात्रा का एलान कर दिया है। अपनी इस यात्रा को उन्होंने ‘भारत डोजो यात्रा’ नाम दिया है। दरअसल, डोजो शब्द मार्शल आर्ट के लिए एक प्रशिक्षण कक्ष या स्कूल हेतु प्रयोग किया जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए उन्होंने इस यात्रा से संबंधित एक पोस्ट साझा किया है। साझा किये गए पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो कुछ लोगों के साथ मार्शल आर्ट करते नजर आ रहे हैं।

उक्त वीडियो में कई बच्चों के साथ मार्शल आर्ट की बारीकियां साझा करते आये नजर 

साझा किये गए पोस्ट में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि “यह वीडियो इस साल की शुरुआत में निकाली गई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समय का है।” उक्त वीडियो में वह कई बच्चों के साथ मार्शल आर्ट की बारीकियां साझा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हमने हजारों किलोमीटर की यात्रा की, तो हमारे शिविर स्थल पर हर शाम जिउ-जित्सु का अभ्यास करना हमारी दैनिक दिनचर्या थी। ये चीज फिट रहने के एक सहज तरीके के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन ये एक कम्यूनिटी एक्टिविटी में बदल गई। उन्होंने आगे बताया कि जहां वे रुके हुए थे, वहां संबंधित शहरों के साथी यात्रियों और यंग मार्शल आर्ट के छात्रों को एक साथ लाया गया। 

हमारा लक्ष्य युवाओं को ‘जेंटल आर्ट’ की सुंदरता से परिचित कराना था

अपने इस पोस्ट में आगे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा है कि “हमारा लक्ष्य इन युवाओं को ध्यान, जिउ-जित्सु, ऐकिडो और अहिंसक संघर्ष की तकनीकों के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण ‘जेंटल आर्ट’ की सुंदरता से परिचित कराना था।” खैर, राहुल गांधी ने बताया कि “वो राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लोगों के साथ अपना अनुभव साझा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, उन्हें उम्मीद है कि उनमें से कुछ लोग इस जेंटल कला का अभ्यास करने के लिए प्रेरित होंगे। आगे उन्होंने लिखा कि “भारत डोजो यात्रा जल्द ही आ रही है।” गौरतलब हो कि इससे पहले राहुल गांधी, कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा और मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली थी।

#CongressCampaign #BharatJodoYatra #PoliticalJourney #RahulYatra #India2024 #BharatYatra #RahulInitiatives

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *