‘सामने पड़ा था बेटी का शव और पुलिस दे रही थी पिता को पैसे’, Kolkata पुलिस पर गंभीर आरोप

Kolkata

कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब पीड़िता के मां-बाप ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि, इस मामले को दबाने के लिए कोलकाता पुलिस ने उन्हें रिश्वत ऑफर की थी। पीड़िता के पिता ने बताया कि “मेरी बेटी की हत्या के बाद जब पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन होने लगा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग होने लगी तो कोलकाता पुलिस ने उन्हें रिश्वत देकर मामले को दबाने की कोशिश की थी।” पीड़िता के पिता ने यह भी दावा किया कि “जब वे लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे तो वहां भी पुलिस के कुछ अधिकारियों ने पैसे लेकर शांत रहने को कहा था। लेकिन हमने पैसे लेने से तुरंत मना कर दिया और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। जिसके बाद से हमें 24 घंटे पुलिस निगरानी में रखा जा रहा था।”  

दुष्कर्म पीड़िता की मौसी ने पुलिस पर लगाएं संगीन आरोप 

वहीं, इस मामले में पीड़िता की मौसी ने भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि,”जब पुलिस शव लेकर घर आई तो पीड़िता के माता-पिता अपनी बेटी का शव देख बिलख रहे थे, लेकिन पुलिस अधिकारी उन्हें पैसे का लालच देकर शांत रहने को कह रहे थे। क्या कोलकाता (Kolkata) पुलिस की यही मानवता है?” पीड़िता की मौसी ने यह भी बताया कि, “जब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हो गया, तब तक 300-400 पुलिसवाले हम सभी को घेरे रहे। लेकिन अंतिम संस्कार के बाद सभी पुलिसकर्मी वहां से चले गए। संस्कार के बाद से पुलिस ने परिवार की कोई सुध नहीं ली।” 

आधी रात सड़कों पर उतरे बंगाल के लोग, घरों की लाइट की बंद 

बता दें कि कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल के अंदर अभी भी प्रदर्शन चल रहा है। बीती रात को राज्य के सभी जिलों में डॉक्टरों के साथ महिलाएं-लड़कियां और आम लोग फिर से सड़कों पर उतर न्याय की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन को ‘फिर रात पर कब्जा’ नाम दिया गया था। आम लोगों ने रात 9 से लेकर 10 बजे तक एक घंटे अपने घरों की लाइटें बंद कर भी विरोध जताया।

#FatherDemandsJustice #BengalNews #PoliceCorruption #KolkataPoliceAccusations #ShockingPoliceIncident #DaughterDeathCase #FatherVsPolice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *