LIC competitor in India: इस मामले में पहली बार एलआईसी से आगे निकल गई यह कंपनी
एलआईसी देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। इंश्योरेंस मार्केट में एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 57.4% है। देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कोई अन्य कंपनी ने एलआईसी को किसी पछाड़ा (LIC competitor in India) है। दरअसल, पहली बार एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने रेगुलर प्रीमियम पॉलिसीज के मामले में एलआईसी को पछाड़ दिया है। दिसंबर महीने में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम एलआईसी से ज्यादा रहा है।कंपनी ने नई व्यक्तिगत गैर-एकल प्रीमियम पॉलिसीज से 3,416 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह दिसंबर 2023 की तुलना में 16.7% अधिक है। बात करें एलआईसी की तो इसका कलेक्शन पिछले साल के 3,111 करोड़ रुपये से 15% कम होकर 2,628 करोड़ रुपये रह गया।
दिसंबर में एलआईसी के प्रीमियम में आई गिरावट (LIC competitor in India)
बता दें कि दिसंबर में एलआईसी का प्रीमियम पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी गिरावट के साथ 22,981 करोड़ रुपये रह गया है। सबसे बड़ी गिरावट ग्रुप सिंगल प्रीमियम पॉलिसीज (LIC competitor in India) में हुई है। यह पिछले साल के 17,601 करोड़ रुपये से घटकर 8,191 करोड़ रुपये रह गई। इसके बावजूद एलआईसी ने दिसंबर 2024 में 13,523 करोड़ रुपये के कुल नए व्यवसाय प्रीमियम के साथ सबसे बड़ी कंपनी के रूप में अपनी बढ़त बनाए रखी, जो कि 30,218 करोड़ रुपये के इंडस्ट्री प्रीमियम का 44% है।
इसे भी पढ़ें:- Auto Expo 2025 में BMW दमदार गाड़ियां शोकेस करने को तैयार
एसबीआई लाइफ की प्रीमियम में जारी (LIC competitor in India) रही बढ़ोतरी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिसंबर में भी एसबीआई लाइफ की प्रीमियम में बढ़ोतरी (LIC competitor in India) जारी रही। बीते महीने यह 15% बढ़कर 5,307 करोड़ रुपये हो गई। इससे महीने बाजार में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 17.5% हो गई है। अप्रैल से दिसंबर तक, एसबीआई लाइफ ने 9.5% बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जो एचडीएफसी लाइफ के 8.2% और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के 5.5% से की कहीं ज्यादा है। दिसंबर 2023 की तुलना में दिसंबर 2024 में पूरी लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में प्रीमियम में 21% की गिरावट देखी गई।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#InsuranceMarket #FinancialServices #InsuranceSector #HDFCLife #MarketTrends #Investment #IndiaInsurance