Microsoft भारत में निवेश के लिए तैयार, सत्य नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात
दुनिया की प्रमुख आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (IT Company Microsoft) ने भारत में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए 3 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश करने की घोषणा की है। मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल तकनीक की तेजी से प्रगति हो रही है, जहां लोग मल्टी-एजेंट तैनाती के लिए अग्रसर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नडेला ने बताया है कि यह भारत में माइक्रोसॉफ्ट के अब तक के सबसे बड़े विस्तार का हिस्सा है, जिसके तहत एज़्योर क्षमता बढ़ाने के लिए 3 अरब अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश किया जा रहा है।
10 मिलियन लोगों को मिलेगी एआई ट्रेनिंग
नडेला ने बताया कि कंपनी भारत में क्षेत्रीय विस्तार कर रही है और हर व्यक्ति और संगठन को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखती है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि भारत की मानव संसाधन क्षमता प्रौद्योगिकी के विशाल अवसरों और संभावनाओं का लाभ उठा सके। माइक्रोसॉफ्ट ने 2030 तक 10 मिलियन लोगों को एआई कौशल (AI Training) में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया है।
इसे भी पढ़ें:- सेंट्रल ट्रेड यूनिय की कॉरपोरेट और वेल्थ टैक्स बढ़ाने की मांग
भारत में सत्य नडेला की यात्रा
माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला (Microsoft Chairman & CEO Satya Nadella) सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात के बाद भारत में कंपनी की विस्तार और निवेश योजनाओं पर खुशी व्यक्त की। भारतीय मूल के नडेला 3 दिनों के लिए भारत में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मुलाकात पर खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “सत्य नडेला, आपसे मिलकर खुशी हुई। भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई। प्रौद्योगिकी, इनोवेशन और एआई के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना अद्भुत रहा।”
नडेला ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे भारत को एआई-फर्स्ट (AI First) बनाने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में निरंतर विस्तार के लिए साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। उनका मानना है कि इस बदलाव से हर भारतीय को एआई प्लेटफॉर्म का लाभ मिलेगा।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#Microsoft # SatyaNadella #PMModi #ITCompanyMicrosoft #AITraining