Indian temple dress code : भारत के इन प्राचीन मंदिरों में लागू है ड्रेस कोड, जीन्स और टी-शर्ट पहनकर जाने पर है सख्त मनाही  

Traditional attire for temples

भारत कई प्राचीन (Indian temple dress code) हैं और इनका हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। रोजाना देश के अलग-अलग मंदिरों में लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन का आप जानते हैं कि भारत में कई मंदिर ऐसे भी हैं, जहां पर ड्रेस कोड के नियम है। ड्रेस कोड का अर्थ हैं वहां मंदिर द्वारा निर्धारित किये गए परिधान पहनकर ही जाया जा सकता है। अन्य कोई भी ड्रेस यानी जीन्स, टीशर्ट पैंट अथवा शर्ट पहनकर जाने पर सख्त मनाही है। इन कपड़ों में आपको मंदिरों में जाने की अनुमति ही नहीं दी जाएगी। बात सीधी सी है कि ड्रेस कोड को फॉलो करने के बाद ही आपको मंदिर में दर्शन मिल सकेगा। आई जानते हैं देश के वो कौन से मंदिर हैं जहां ड्रेस कोड का नियम लागू है। 

तिरुपति बालाजी

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले स्थित ये मंदिर बहुत ही भव्य और शानदार है। यहां पर किसी भी शॉर्ट्स या टी-शर्ट पहनकर आने वालों को दर्शन की अनुमति नहीं दी जाती। इस मंदिर में महिलाओं को साड़ी या सूट पहनने के बाद ही मंदिर में दर्शन मिलता है। इस मंदिर में भी भगवान के दर्शन के लिए ड्रेस कोड को फॉलो करना जरूरी है। 

गुरुवायुर कृष्ण मंदिर

केरल स्थित यह भगवान कृष्ण का मंदिर है। केरल के इस मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है। इस मंदिर में पुरुष सिर्फ पारंपरिक लूंगी पहनकर ही भगवान के दर्शन पा सकते हैं। बात करें महिलाओं की तो उन्हें सिर्फ साड़ी या सूट पहनकर ही भगवान के दर्शन करने की अनुमति दी गई है। 

घृष्णेश्वर महादेव मंदिर

घृष्णेश्वर महादेव मंदिरको भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक माना जाता है। ये मंदिर महाराष्ट्र के संभाजी नगर के दौलताबाद क्षेत्र में है। भगवान का दर्शन पाने के लिए  पुरुषों को यहां अपने ऊपर के कपड़े उतारने पड़ते हैं। इसके अलावा मंदिर में बेल्ट, पर्स जैसी चीजें लेकर जाने में भी रोक है। महिलाओं को भी यहां पारंपरिक ड्रेस में दर्शन करने दिया जाता है। यदि आप यहां दर्शन करना चाहते हैं, तो आपको ड्रेस कोड को फॉलो करना ही होगा। 

इसे भी पढ़ें:- न्याय के देवता शनि देव से जुड़ी 15 महत्वपूर्ण बातें

महाकाल (महाकालेश्वर) मंदिर

महाकाल मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह बड़ा प्रसिद्ध मंदिर है। यहां दर्शन करने  कटते हैं। ये मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित है। इस मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू है। मंदिर में भगवान के जलाभिषेक के लिए पुरुषों को धोती-कुर्ता और महिलाओं को महिलाओं साड़ी पहननी होती है। बता दें कि इस मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए रोजाना भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। 

महाबलेश्वर मंदिर

कर्नाटक स्थिति महाबलेश्वर मंदिर जो कि भगवान शिव का मंदिर है। इस मंदिर में यदि भक्त  हैट, कैप, जींस, पैंट, पायजामा, कोट और बरमूडा पहनकर आते हैं तो उन्हें मंदिर के गेट से लौटा दिया जाता है। मंदिर में ऐसे कपड़ों में आना सख्त मना है। इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शन पाने हेतु पुरुषों को धोती पहननी होती है। और महिलाओं को सूट पहनकर ही भगवान के दर्शन करने दिया जाता है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#IndianCulturalTradition #RespectIndianTemples #TraditionalAttire #TempleEtiquette #IndianTemples #CulturalRespect #TempleFashion

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *