Kharmas 2025: आज खरमास खरमास की समाप्ति, फिर से मांगलिक कार्य के बनेंगे शुभ मुहूर्त 

Kharmas 2025

खरमास (Kharmas) के दौरान शादी-विवाह, सगाई, गृह प्रवेश, नामकरण, मुंडन जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते। इसका कारण यह है कि सूर्य देव को जीवन का दाता माना जाता है और उनके बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। जब सूर्य मीन या धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तो उनका तेज कम हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहों के राजा और पिता पक्ष के प्रतिनिधि माने गए हैं। इसलिए उनके तेज का कम होना मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य के लिए सूर्य का तेज होना आवश्यक है, इसीलिए खरमास के दौरान विवाह और अन्य मांगलिक कार्य नहीं किए जाते।

इसे भी पढ़ें:- 25 जनवरी को मनाई जाएगी शीतला एकादशी, जानिए शीतला एकादशी के दिन पूजा विधि और इसका महत्व

खरमास कब से कब तक रहता है?

खरमास (Kharmas) का समय एक माह का होता है। इस अवधि में सभी शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है। इस बार खरमास 15 दिसंबर 2024 को रात 10:19 बजे से शुरू हुआ, जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश किए। यह 14 जनवरी 2025 तक चलेगा, जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही खरमास समाप्त हो जाता है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की उपासना और दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#ManglikWorks #KharmasEnding #HinduRituals #ShubhMuhurat #ReligiousCalendar #SpiritualTraditions #FestiveSeason2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »