Jammu-Kashmir के सुंजवां आर्मी बेस के पास हुई फायरिंग में एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
वैसे तो आए दिन जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी हमले होते रहते हैं, लेकिन चुनावी सरगर्मियों को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आतंकी हमलों में तेजी देखी गई है। चुनावी तारीखों की घोषणा होने के बाद से एकाएक आतंकी हमले बढ़ गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के सुंजवां आर्मी बेस के पास आतंकियों ने सेना का जवानों पर फायरिंग की। आतंकियों द्वारा की गई इस फायरिंग में सेना के जवान के शहीद होने की खबर है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन के बाहर घात लगाकर स्नाइपर गन से गोलियां चलाई थीं। छिपे हुए आतंकियों के ढूंढने के लिए इलाके की बिल्डिंग और इर्द-गिर्द जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। और साथ ही ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है।
सुबह 11 बजे हुआ हमला
खबर के मुताबिक सेना ने इलाके की घेरबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आस-पास के इलाकों में एक से अधिक आतंकियों के छुपे होने की बात कही जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला सुबह 11 बजे हुआ। आतंकियों ने आर्मी बेस पर तैनात 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड को निशाना बनाया। सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुई जवाबी कार्रवाई की। आतंकियों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
#SecurityAlert #JammuNews #KashmirConflict #IndianArmy #TerrorAttack #SearchOperation #JammuShooting