कनाडा में खालिस्तानियों (Khalistanis) ने लगाए ये नारे, जिसके बाद फूटा भारतीयों का गुस्सा
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की छत्रछाया में पल रहे ये खालिस्तानी (Khalistani) आए दिन भारत के विरोध में जहर उगलते रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया हुआ रविवार के दिन, जहाँ खालिस्तानियों (Khalistanis) ने एक बार अपनी हिंदू विरोधी मानसिकता जाहिर पुनः किया। दरअसल, टोरंटों में रहने वाले भारतीयों ने आजादी के जश्न का आयोजन किया था। इस आयोजन में इंडिया डे परेड भी शामिल थी। भारतीयों की परेड देख बौखलाए खालिस्तानियों ने भारत विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने जानबूझकर हिंदुओं को टारगेट करते हुए ‘कनाडाई हिंदू भारत वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे। खालिस्तानियों ने गो बैक हिन्दू के नारे लगाने शुरू कर दिए। जाहिर है, इस नारेबाजी के बाद हंगमा बरपना ही था।
भारतीयों का भी खालिस्तानियों (Khalistanis) पर फूटा गुस्सा
खालिस्तानियों (Khalistanis) द्वारा लगाए गए इस नारे का विरोध करते हुए भारतीयों का भी गुस्सा फूट पड़ा। वहां रह रहे भारतीयों का कहना है कि खालिस्तानियों ने जानबूझकर हिन्दुओं को टारगेट करते हुए नारेबाजी शुरू की थी। यही नहीं रैली के एक दिन पहले ही भड़काऊ पोस्टर लगाए गए थे। जिसमें खालिस्तानी सिखों और कनाडाई हिंदुओं को विरोधी बताया गया था। खबर के मुताबिक कोलिशन ऑफ़ हिन्दू ऑफ़ नार्थ अमेरिका (COHNA) की कनाडा इकाई ने इस घटना की पुरजोर निंदा करते हुए कहा कि कनाडा में हिंदू-फोबिया को जन्म देने की कोशिश की जा रही है और इसमें कनाडाई नेताओं की साफ कमी दिख रही है।
कोलिशन ऑफ़ हिन्दू ऑफ़ नार्थ अमेरिका ने की निंदा
COHNA ने आगे कहा कि “खालिस्तानी (Khalistani) अब तो हिंदुओं के त्योहारों पर भी हमला करने लगे हैं। न सिर्फ हमला करने लगे हैं बल्कि हिंदू विरोधी नारें भी लगाने लगे हैं। यही, नहीं स्थानीय राजनेता भी हिंदुओं और भारतीयों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते रहते हैं। यदि किसी धर्म या समूह के खिलाफ इस तरह की घटना होती है तो सरकार को भी खुलकर इसकी आलोचना करनी चाहिए।” कनाडाई हिंदुओं के कई अन्य संगठनों ने भी मामले की निंदा की।
#Khalistani #COHNA #America #Canada #HinduInCanada