प्रमुख खबरें

4 खूंखार आतंकियों का स्केच जारी, सूचना देने वाले को मिलेगा ₹5 लाख का इनाम

Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में पाकिस्‍तान समर्थित आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया है। युद्ध स्तर पर चल रहे इस ऑपरेशन में आतंकियों की पहचान कर उनका सफाया किया जा रहा है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर की कठुआ पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। इन आंतकियों को आम लोगों ने आखिरी बार सियोजधार के ढोक, मल्हार और बानी के इलाकों में देखा गया था। भारतीय सेना और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस तभी से इन आतंकियों की तलाश में है। कठुआ पुलिस के अनुसार इन प्रत्येक आतंकवादी से संबंधित कार्रवाई योग्य कोई भी सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।

पुलिस ने की पूरे इलाके की घेराबंदी

कठुआ पुलिस द्वारा जारी इन आतंकियों (Terrorist) के स्केच में साफ देखा जा सकता है कि इन सभी के सिर में टोपी लगी हुई है। चारों आतंकियों की दाढ़ी ऐसे बढ़ी हुई है, जैसे ये लंबे समय से जंगल और पहाड़ों पर छुप कर रह रहे हों। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों की मदद से जल्‍द ही इन चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जम्‍मू के 48 स्थानों पर भारी सुरक्षाबल तैनात 

बता दें कि जम्मू के पहाड़ी इलाकों में बढ़ रहे आतंकी घटनाओं पर रोक लगाने और आतंकियों के सफाया के लिए सुरक्षाबलों ने बड़े स्‍तर पर ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया है। सुरक्षाबलों ने जम्‍मू संभाग के 48 स्थानों को चिह्निनत कर वहां पर भारी मात्रा में सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस की तैनाती की है। अधिकारियों के अनुसार 1990 में जब आतंकवाद जम्‍मू के अंदर अपने चरम पर था उसके बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर यहां सुरक्षाबलों की तैनाती हुई है। 

राजौरी में भी हुआ आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu & Kashmir) पुलिस ने संयुक्‍त अभियान चलाकर राजौरी जिले के घने जंगलों में भी एक आतंकवादी (Terrorist) ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। यहां से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे। हालांकि यहां छिपे आतंकी सुरक्षाबलों के पहुंचने से पहले फरार होने में सफल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस इलाके में फिर से संदिग्ध लोगों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबल यहां पर व्‍यापक स्‍तर पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। 

#₹5LakhReward #PublicSafety #TerroristHunt #NationalSecurity #CrimeWatch #AlertIndia #BreakingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »