यूपी के बहराइच जिले में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर खास समुदाय ने हमला बोल दिया। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग हुई। गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में कई थाने की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “इस घटना में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।” सीएम ने लापरवाही बरतने के आरोप में हरदी थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
खास समुदाय के लोगों ने मूर्तियों पर शुरू कर दिया पथराव
यह घटना बहराइच के महराजगंज कस्बे के हरदी थाना इलाके में पड़ने वाले रेहुआ मंसूर गांव का है। यहां पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित हुई थी और रविवार शाम प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकला था। यह जुलूस जब महराजगंज बाजार के अंदर पहुंचा तो खास समुदाय के लोगों ने मूर्तियों पर पथराव शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद विसर्जन में शामिल लोगों ने भी वाहनों और घरों में तोड़फोड़ करने के साथ कई घर में आग लगा दी। इस दौरान हुई कई राउंड फायरिंग में गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव के रहने वाले 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई, वहीं एक अन्य शख्स राजन घायल है।
गाने को लेकर शुरु हुआ विवाद, जुलूस में शामिल लोगों पर ही लाठीचार्ज
इस घटना के बाद पूरा बहराइच पथराव और आगजनी से सुलग उठा। जिले के अंदर देर रात तक जगह-जगह प्रदर्शन और आगजनी होती रही। युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने देर रात नानपारा-लखीमपुर हाईवे भी जाम कर डीएम-एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस पूरे विवाद की शुरुआत एक गाने को लेकर हुई थी। महराजगंज बाजार के अंदर जब जुलूस पहुंचा तो डीजे पर एक गाना बज रहा था। इससे गुस्साए सोनार अब्दुल हमीद अपने बेटे सबलू, सरफराज व फहीम के साथ जुलूस में पहुंचे और गाली गलौज शुरू कर दी, लोगों ने जब इसका विरोध किया तो पहले से तैयार बैठे दूसरे समुदाय के लोगों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें:- अक्टूबर महीने में इस दिन है प्रदोष व्रत, इस तरह प्राप्त करें कृपा
घटना के समय मौके पर एसएचओ मौजूद नहीं थे
पूजा समिति का आरोप है कि, घटना के समय मौके पर एसएचओ मौजूद नहीं थे। जब बवाल शुरू हुआ तो पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों पर ही लाठीचार्ज कर दिया, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। घटना के बाद पुलिस ने पूरे कस्बे को छावनी में बदल दिया है। मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#StonePeltingIncident #FireAndArson #PoliceAction #UPClashes #DurgaVisarjan2024 #BahraichProtests #LawAndOrderUP