केदारनाथ (Kedarnath) में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक हेलीकॉप्टर गिर गया है। यह एक निजी हेलीकॉप्टर था। पहले इसका उपयोग यात्रियों को केदारनाथ मंदिर तक पहुंचाने के लिए उपयोग किया जाता था। दरअसल, यहां पूर्व में एक हेलीकॉप्टर खराब हो गया था। बाद में इसे MI-17 हेलीकॉप्टर से लिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान ये नीचे गिर गया और यह हादसा हुआ है। हालांकि इस हादसे में किसी हताहत होने की खबर सामने नहीं है।
जानिए कैसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पर्यटन अधिकारी ने बताया कि “शनिवार के दिन हेली की मरम्मत करवाने हेतु गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी, जिसके अनुसार सुबह सात बजे करीब वायु सेना के M I-17 हेलीकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। यह तो ठीक, लेकिन थोड़ी दूर आते ही हेली के भर और हवा के प्रभाव की वजह से M I-17 हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने लगा।
रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का कर रही है मुआयना
ऐसी आपातकाल स्थिति में इसे केदारनाथ (Kedarnath) स्थित थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर M I-17से हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा। गनीमत यह कि हेली में कोई यात्री अथवा समान नहीं था। अच्छी बात यह कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना कर रही है। इसके साथ ही लोगों से हेली क्रैश में किसी के हताहत होने से संबंधित किसी भी तरह की अफवाह न फ़ैलाने की अपील भी की है।
अब तक 33 लाख से अधिक तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन
गौरतलब हो कि इस वर्ष 10 मई को तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुले थे और तब से अब तक 33 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।
#RescueEfforts #AviationSafety #KedarnathPilgrimage #TragedyInKedarnath #HelicopterAccident #KedarnathUpdates #EmergencyResponse