भारत का Sonobuoys उड़ाएगा चीन और पाकिस्तान की नींद 

Sonobuoys

अमेरिका के इस कदम से चीन और पाकिस्तान के रातों की नींद हराम होने वाली है। ऐसा इसलिए कि अमेरिका ने भारत को सोनोबॉय (Sonobuoys) बेचने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका और भारत के बीच में 5.28 करोड़ अमेरिकी डॉलर में सोनोबॉय की डील फाइनल हुई है। दरअसल, यह हाई-एल्टिट्यूड एंटी-सबमरीन वारफेयर (HAASW) उपकरण है, जिसे सोनोबॉय के नाम से जाना जाता है। कहने की जरूरत नहीं कि इसकी वजह से समुद्र में भारतीय नौसेना का निगरानी तंत्र और भी ज्यादा मजबूत होगा। न सिर्फ तंत्र मजबूत होगा बल्कि इससे समुद्र के भीतर की छोटी-से-छोटी हलचल की भी जानकारी मिल सकेगी।

आखिर क्या है सोनोबॉय (Sonobuoys)?

सोनोबॉय (Sonobuoys) एक तरह का सोनार सिस्टम है। दरअसल, सोनोबॉय पनडुब्बी रोधी अभियानों में इस्तेमाल होने वाला एक अत्याधुनिक उपकरण है, जिसे वॉरशिप, पनडुब्बी और हेलीकॉप्टर तीनों से लॉन्च किया जा सकता है। यही नहीं, सोनोबॉय को आसानी से विमान द्वारा हवा में छोड़ा जा सकता है। बड़ी बात यह कि इसमें इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सेंसर लगे होते हैं। और इन सेंसर के जरिए पानी के नीचे होने वाली आवाजों को कहीं दूर लगे प्रोसेसर तक पहुंचाया जाता है। बड़ी ये प्रभावी और किफायती पनडुब्बी रोधी उपकरण है।

 कैसे काम करता है सोनोबॉय?

सोनोबॉय (Sonobuoys) के जरिये पानी के भीतर साउंड वेव्स छोड़ी जाती हैं और अगर इसके रास्ते में कोई पनडुब्बी या अन्य वस्तुएं आती हैं तो साउंड वेव्स उससे टकराकर प्रतिध्वनि पैदा करती हैं। जिससे दुश्मनों या अन्य किसी वस्तु की मौजूदगी, उसकी दूरी, स्थिति और दिशा का पता चल जाता है। और पता चलते ही तुरंत दुश्मन की मौजूदगी का अलर्ट दिया जाता है। इसे अति सरल भाषा में कहें तो सोनोबॉय समुद्र की निगरानी कर दुश्मनों की मौजूदगी का पता लगाता है। एक तरह से यह कहा जा सकता है कि सोनोबॉय में समुद्र में काल बनकर दुश्मनों के मंजूबों को नेस्तनाबूत कर देगा। 

पनडुब्बी रोधी अभियानों में भारतीय नौसेना की ताकत होगा इजाफा 

इतना ही नहीं, समुद्री तह में होने वाली रिसर्च में भी सोनोबॉय का इस्तेमाल किया जाता है। सोनोबॉय की मदद से पनडुब्बी रोधी अभियानों में भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा होगा। इसकी मदद से नौसेना समुद्र के भीतर मौजूद दुश्मनों की बारीक से बारीक गतिविधियों और धीमी आवाज को भी सुन सकेगा। बेशक इसकी वजह से दुश्मन की हर चाल पर बारीकी से नजर रखी जा सकेगी।

#MilitaryTechnology #NationalSecurity #DefenseInnovation #StrategicAssets #AdvancedDefense #SecurityUpgrade #IndiaMilitary

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *