क्या सच में डोनाल्ड ट्रंप को मरवाना चाहता है ईरान?

डोनाल्ड

5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने को है। चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस से है। एक तरफ चुनावी गर्मजोशी अपने चरम पर है तो वहीं दूसरी वहीं तरफ पूर्व राष्ट्रपति पर हो रहे जानलेवा हमलों ने लोगों को सकते में डाल रखा है। ये सितम क्या कम था कि खुफिया एजेंसियों की ओर से मिली चेतावनी ने डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। दरअसल, अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगाह किया है कि चुनाव ऐन वक़्त पहले ईरान उनकी हत्या करवाना चाहता है और वो हर संभव प्रयास कर में लगा हुआ है। 

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा होगी और पुख्ता 

डोनाल्ड ट्रंप के अभियान संचार निदेशक स्टीवन चेउंग जानकारी साझा करते हुए कहा कि “डोनाल्ड ट्रंप की जान को खतरा है। ईरान का एकमात्र मकसद अमेरिका में चुनावी माहौल को खराब करने के साथ-साथ अराजकता फैलाना है।” हालाँकि इस चेतावनी के बाद ट्रंप का कोई बयान नहीं आया है। इसके बाद से अमेरिकी खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा के मद्देनजर ट्रंप की सुरक्षा को और भी पुख्ता किया जा सकता है। 

क्यों मरवाना चाहता है ईरान?

आपको बता दें कि वर्तमान में ईरान इजराइल के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जंग लड़ा रहा है। ईरान का अपना मानना है कि गाजा में हो रहे नरसंहार में अमेरिका इजराइल की मदद कर रहा है। यही नहीं चुनावी प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने खुले तौर पर इजराइल का समर्थन किया है। गौरतलब है कि ट्रंप ने ही ईरान के साथ न्यूक्लियर डील खत्म की थी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि ईरान अमेरिकी चुनाव पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में अमेरिका की सभी एजेंसियां डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में जुटी हैं ताकि राष्ट्रपति चुनाव बिना हस्तक्षेप के संपन्न हो सके।

पहले भी दो बार हो चुका है हत्या का प्रयास 

बता दें कि इसी साल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दो बार हमले हो चुके हैं। एक हमला पेन्सिलवेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली में हुआ था, जिसमें वो बाल-बाल बचे थे। दरअसल, 20 साल के एक युवक ने उन पर गोली चलाई थी, जो उनके कान को छूकर निकल गई थी। बाद में सुरक्षा सुरक्षा एजेंट ने उसे मार गिराया था। दूसरा तब, जब वो फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में गोल्फ खेल रहे थे। तब हुआ ये कि एक शख्स AK-47 राइफल और गो प्रो कैमरा लिए उनसे महज 500 मीटर की दूरी पर था। हालांकि इससे पहले वो कुछ कर पता सुरक्षा कर्मियों ने उसे धर दबोचा था। इस मामले में 58 साल के रयान वेस्ले राउथ गिरफ्तार किया था।

#TrumpSecurityThreats #TrumpDeathPlot #IranPolitics #USIranRelations #TrumpNews #InternationalControversy #GlobalPolitics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *