Isreal: इजराइल के हाथ लगा हिज्बुल्लाह का सबसे बड़ा खजाना! अस्पताल के नीचे मौजूद 500 मिलियन डॉलर का सोना और कैश

हिजबुल्लाह नसरल्लाह

इजराइल और हिजबुल्लाह (Isreal and Hezbollah) के बीच जारी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजराइल की सेना आईडीएफ लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बम बरसा रही है, वहीं हिजबुल्लाह भी रूक-रूक कर इजराइल (Isreal) पर जवाबी हमले कर रहा है। इस बीच इजरायली सेना ने यह दावा कर दुनिया को चौंका दिया कि “वह हिजबुल्लाह के खजाने तक पहुंच गई है।” आईडीएफ ने दावा किया कि “उसने हिजबुल्लाह के उस ठिकाने का पता लगा लिया है, जहां 500 मिलियन डॉलर (करीब 4200 करोड़ रुपये) की नकदी और गोल्ड छिपाकर रखा गया है।” 

500 मिलियन डॉलर की नकदी और गोल्ड होने का अनुमान है

आईडीएफ ने यह खुलासा हिजबुल्लाह की वित्तीय संपत्तियों पर टार्गेट अटैक करने के बाद किया है। आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि “हम हिजबुल्लाह के वित्तीय ठिकानों तक पहुंच गए हैं। हिजबुल्लाह ने बेरूत के बीच स्थित अल-साहेल अस्पताल के नीचे एक बंकर बनाया है। इसे नसरल्लाह के आपातकालीन बंकर और वित्तीय ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। इस बंकर में कम से कम 500 मिलियन डॉलर की नकदी और गोल्ड होने का अनुमान है।”

इसे भी पढ़ें: हिजबुल्लाह के गुप्त ठिकानों पर इजरायल का कहर, 6 बड़े कमांडर समेत दर्जनों आतंकी मारे गए

लगातार नजर रखे हुए हैं

हगारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान उस बंकर का 3डी से तैयार डिजाइन भी दिखाया। साथ ही कहा कि “आईडीएफ ने अभी तक इस बंकर को निशाना नहीं बनाया है। हम इस पर लगातार नजर रखे हुए हैं। इस अस्पताल को खाली करा लिया गया है।” हगारी ने कहा कि “बंकर में मौजूद धन का इस्तेमाल लेबनान राज्य के पुनर्निर्माण में किया जा सकता है।”  

हिजबुल्लाह को अब आर्थिक रूप से चोट पहुंचा रहा इजरायल 

 500 मिलियन डॉलर

बता दें कि इजराइल (Isreal) ने बीती रात हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के जुड़े 30 स्थानों पर हवाई हमले किए। इसमें हिजबुल्लाह की वित्तीय कंपनी अल-क़र्द अल-हसन (एक्यूएएच) की इमारतें भी शामिल थी। एक्यूएएच ने खुद को एक चैरिटी संस्थान के रूप में पंजीकृत कराया है, लेकिन इसराइल और अमेरिका इसे हिजबुल्लाह की वित्तीय शाखा मानते हैं। यह हिजबुल्लाह के नकदी और सोने के भंडार को कंट्रोल करता है। इजराइल (Isreal) इस संस्थान की इमारतों पर हमले कर हिजबुल्लाह को आर्थिक रूप से कमजोर करना चाहता है। इजराइल का कहना है कि “जब तक हिजबुल्लाह पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, तब तक हमले जारी रहेंगे।”

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#IsraelHezbollah#TreasureDiscovery#HezbollahGold#MiddleEastConflict#IsraelNews#HezbollahTreasure#ConflictUpdates#TensionRises#GlobalNews#GoldAndCashFind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *