Neighbor Shooting Incident: इस वजह से पड़ोसी ने घर में घुसकर 3 को मारी गोली, नाबालिग की हालत गंभीर
बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुरानी रंजिश के चलते रविवार शाम एक पड़ोसी ने (Neighbor Shooting Incident) अपने ही पड़ोसी के घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। इस गोलीबारी में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक शख्स अजय कुमार की जान चली गई है। दादा और पोते की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि यह घटना तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव की है। घटना के बाद से परीजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और गोलीबारी वाली जगह की घेरा बंदी कर साक्ष इकठ्ठा करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कुछ ही महीने पहले दी थी जान से मारने (Neighbor Shooting Incident) की धमकी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना को (Neighbor Shooting Incident) अंजाम देने के बाद तीनो आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। इस घटना में मृतक के 13 साल के बेटे अंकुश कुमार और उसके पिता सुरेश साह की हालत गंभीर हैं। इस बीच मृतक अजय साह के भाई चंदन कुमार ने कहा कि “लगभग दो साल से उसके परिवार का जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा था। लेकिन बीच में मामला शांत हो गया था। लेकिन फिर एक बार चार महीना पहले इस मामले में विवाद हुआ था। जिसमें उसके भाई को पड़ोसी राजा, राहुल तथा जितेंद्र साहिबा ने धमकी दी थी कि तुम्हारे सारे परिवार को खत्म कर देंगे।” बता दें कि मृतक अजय साह तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव के रहने वाले थे।
इसे भी पढ़ें:- कुशीनगर में हुई 75 वर्षीय मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या, इलाके में तनाव का माहौल
बिहार में नहीं है कानून का डर
बिहार में अपराधी इस कदर बेख़ौफ़ है कि क्या कहने। जंगलराज के लिए मशहूर बिहार में आये दिन एक से बढ़कर एक क्राइम होते रहते हैं। सोचिये जमीन के एक टुकड़े के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली (Neighbor Shooting Incident) मार दी। जिसमें एक नाबालिग भी है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे ताकि उनके मन में कानून का भय हो।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#ViolentIncident #BreakingNews #ShootingIncident #NeighborhoodCrime #PoliceInvestigation #InnocentVictims #SeriousInjury