Salman Khan: मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी, कहा, “जिंदा रहना चाहते हैं सलमान खान तो”…

सलमान खान

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर चर्चा में आया लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब सलमान खान (Salman Khan) को लेकर पुलिस को धमकी दी है। बिश्नोई गैंग के नाम से मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है। मैसेज भेजने वाले ने बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी देते हुए कहा है कि सलमान खान अगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं और जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें पांच करोड़ रुपये देने होंगे। मैसेज में यह भी कहा गया कि इस धमकी को हल्के में लेने की गलती न करें, अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान (Salman Khan) का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। 

मुंबई पुलिस अलर्ट मोड़ पर 

यह मैसेज मिलने के बाद से ही मुंबई पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस समय सलमान खान मुंबई पुलिस के हाई सिक्योरिटी के बीच हैं। कहा जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से सलमान खान (Salman Khan) ने लोगों से मिलना-जुलना भी कम कर दिया है।  

इसे भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने Y-सिक्योरिटी के बावजूद की बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, सियासत और बॉलीवुड पर थी गहरी पकड़

बिश्नोई गैंग कर चुका सलमान के घर के बाहर गोलीबारी

बता दें कि, सलमान खान लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर हैं। अप्रैल महीने में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने अपने चार्जशीट में दावा किया था कि लॉरेंस गैंग ने सलमान खान को मारने के लिए छह लोगों को 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी। हालांकि आरोपी अपने मकसद में सफल नहीं हो सके। 

बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी बिश्नोई गैंग का हाथ

इसी गैंग ने 12 अक्टूबर को सलमान खान (Salman Khan) के नजदीकी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली। मुंबई पुलिस की कई टीमें घटना की जांच में जुटी हैं। साथ ही सलमान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।  

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#SalmanKhan #LawrenceBishnoiGang #DeathThreat #MumbaiPolice #CelebritySecurity #BollywoodNews #LawrenceBishnoi #SafetyMeasures #BollywoodActor #BreakingNews

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *